Pakistan vs South Africa Test Preview in Hindi: पहले टेस्ट में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित XI

Published - 10 Oct 2025, 05:14 PM | Updated - 10 Oct 2025, 06:01 PM

Pakistan vs South Africa
Pakistan vs South Africa 1st Test 2025

Pakistan vs South Africa 1st Test, 2025 मैच डिटेल:

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 12 अक्टूबर को Gaddafi Stadium, Lahore, Pakistan में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 10:30 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले टेस्ट मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Pakistan vs South Africa 1st Test, 2025 मैच प्रीव्यू:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच लाहौर में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम ने पिछली टेस्ट श्रृंखला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जो की 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने अपनी पिछली टेस्ट श्रृंखला जिंबॉब्वे के खिलाफ खेली जिसमें वह 2-0 से विजेता रही है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

इस श्रृंखला में साउथ अफ्रीका टीम का नेतृत्व एडन मार्कराम करते हुए नजर आएंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम एशिया कप में मिली करारी हार के बाद इस घरेलू श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। शान मसूद इस श्रृंखला में पाकिस्तान का नेतृत्व करेंगे।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले 5 सालों में 10 टेस्ट मैच खेले गए हैं। साउथ अफ्रीका टीम ने 7 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। इन दोनों के बीच पिछली टेस्ट श्रृंखला में साउथ अफ्रीका 2-0 से विजेता रही थी।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
पाकिस्तान ने जीते 3
साउथ अफ्रीका ने जीते 7
Tie0
NR0

Pakistan vs South Africa 1st Test, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच लाहौर में खेला जाएगा। इस मैच में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है। एक टेस्ट मैच के लिए वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है।

लाहौर की पिच पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच पर घिसावत होगी और मैच के तीसरे और चौथे दिन स्पिनर्स भी अहम किरदार निभा सकते हैं। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 20%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत50%
पहली पारी का औसत स्कोर 421
दूसरी पारी का औसत स्कोर 352
तीसरी पारी का औसत स्कोर178
चौथी पारी का औसत स्कोर94
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 225
तेज गेंदबाजों ने लिए 124
स्पिनर्स ने लिए 81

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, नोमान अली, साजिद खान, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम (कप्तान), वियान मुल्डर, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), सेनुरान मुथुसामी, साइमन हार्मर, प्रेनेलन सुब्रायेन, कैगिसो रबाडा

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), बाबर आज़म, अबदुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सजिद खान, नोमान अली, आमिर जमाल, हसन अली, खुर्रम शाहज़ाद, कामरान गुलाम, रोहैल नज़ीर (विकेटकीपर), फैसल अकबर, आसिफ अफरीदी

साउथ अफ्रीका: एडन मार्कराम (कप्तान), डेविड बेडिंघम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), काइल वर्रेने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर, सेनुरन मुथुसामी, कोर्बिन बॉश, जुबैर हम्ज़ा, प्रेनेलन सुब्रायन, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाड विलियम्स

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

पाकिस्तान (PAK)साउथ अफ्रीका (SA)
शान मसूदएडन मार्कराम
बाबर आजमवियान मुल्डर
मोहम्मद रिजवानकैगिसो रबाडा
शाहीन शाह अफरीदीटोनी डी ज़ोरज़ी

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

साउथ अफ्रीका टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए एक युवा टीम का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व एडन मार्कराम करते हुए नजर आएंगे। वियान मुल्डर, कैगिसो रबाडा के ऊपर इस श्रृंखला में काफी जिम्मेदारी रहेगी। साउथ अफ्रीका ने इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने पिछले पांचो मैच जीते हैं।

दूसरी तरफ पाकिस्तान एशिया कप में मिली करारी हार के बाद काफी दबाव में है। पाकिस्तान टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। टीम का स्पिन अटैक अच्छा है तथा बल्लेबाज यूनिट में बाबर आजम मोहम्मद रिजवान मध्य क्रम में भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। अनुभवी खिलाड़ियों और घरेलू परिस्थितियों के चलते पाकिस्तान टीम इस मैच में थोड़ा आगे है।

पाकिस्तान के जीतने की संभावना: 55%

साउथ अफ्रीका के जीतने की संभावना: 45%

Tagged:

PAK vs SA Pakistan vs South Africa PAK vs SA 1st Test

यह पिच बल्लेबाजों के लिए शुरुआती दिनों में मददगार रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश की संभावना नहीं है।

पहला टेस्ट मैच 12 अक्टूबर को लाहौर में खेला जाएगा।