Pakistan vs Oman 4th Match Preview in Hindi: पाकिस्तान करेगा जीत से शुरुआत या ओमान देगा बड़ा झटका? जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 10 Sep 2025, 05:05 PM | Updated - 10 Sep 2025, 05:07 PM

Pakistan vs Oman
Pakistan vs Oman Match 4 Asia Cup 2025

Pakistan vs Oman, Asia Cup 2025 मैच डिटेल:

पाकिस्तान बनाम ओमान एशिया कप का चौथा मैच खेला जाएगा यह मैच 12 सितंबर को Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के चौथे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Pakistan vs Oman, Asia Cup 2025 मैच प्रीव्यू:

पाकिस्तान बनाम ओमान एशिया कप के चौथे मैच में आमने-सामने होगी। यह इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का पहला मैच है। पाकिस्तान टीम ने एशिया कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर बिठाकर एक बड़ा दांव खेला है। टीम ने इन दोनों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और इस युवा टीम का नेतृत्व सलमान आगा करते हुए नजर आएंगे। पाकिस्तान हाल ही में अपनी इस टीम के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में उतरी और अफगानिस्तान टीम को फाइनल मैच में हराकर श्रृंखला को अपने नाम किया है।

ओमान टीम ने T20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। ओमान टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है। ओमान ने अपनी पिछली T20 श्रृंखला USA के खिलाफ खेली थी जिसमें उसे 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। ओमान टीम अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करने की इरादे से उतरेगी। टीम में काफी होनहार खिलाड़ी मौजूद है जो पाकिस्तान को अच्छी टक्कर दे सकते हैं।

Pakistan vs Oman हेड-टू-हेड आंकड़े:

पाकिस्तान और ओमान टीम T20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी।

टीम मैच (पिछले 5 मैचों के आंकड़े)
पाकिस्तान ने जीते DNP
ओमान ने जीते DNP
Tie 0
NR 0

Pakistan vs Oman मौसम और पिच रिपोर्ट:

पाकिस्तान और ओमान के बीच एशिया कप का चौथा मैच दुबई में खेला जाएगा इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है तथा ह्यूमिडिटी 33% तक रहेगी।

इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में पिच काफी संतुलित नजर आई है। अभी तक इस मैदान पर 68 मैच खेले गए हैं जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 141 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 131 रन है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 40%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 59%
पहली पारी का औसत स्कोर 141
दूसरी पारी का औसत स्कोर 131
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 110
तेज गेंदबाजों ने लिए 70
स्पिनर्स ने लिए 40

Pakistan vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर

ओमान: जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नदीम

Pakistan vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्ज़ा (विकेटकीपर), करन सोनावले, अशीष ओडे़दरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, सुफ़यान महमूद, मोहम्मद इमरान, आर्यन बिष्ट, समाय श्रीवास्तव

Pakistan vs Oman, Asia Cup 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

पाकिस्तान (PAK) ओमान (OMN)
सईम अयूब जतिंदर सिंह
फखर जमान अशीष ओडे़दरा
मोहम्मद नवाज आमिर कलीम
शाहीन अफरीदी मोहम्मद नदीम

Pakistan vs Oman, Asia Cup 2025 Match Prediction:

पाकिस्तान बनाम ओमान मैच में पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हाल ही में अफगानिस्तान को त्रिकोणीय श्रृंखला में हराकर टीम का मनोबल ऊपर है। पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी यूनिट में गहराई है और गेंदबाज यूनिट में भी हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं।

ओमान टीम में भी जतिंदर सिंह, आमिर कलीम तथा मोहम्मद नदीम जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है। लेकिन ओमान टीम में पाकिस्तान की तुलना में अनुभव की कमी है। जिसके चलते पाकिस्तान टीम इस मैच में विजेता रह सकती है।

पाकिस्तान के जीतने की संभावना: 70%

ओमान के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

Asia Cup 2025 Pakistan vs Oman PAK vs OMN

यह मैच 12 सितंबर को Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates में खेला जाएगा।

पाकिस्तान की मजबूत टीम को फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन ओमान भी बड़ा झटका देने को तैयार है।