पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच जुलाई में होने वाली सीरीज से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. जो फैंस के लिए किसी बड़े से कम नहीं है. दरअसल राजनीतिक तनाव की भेट अब इन दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज चढ़ने वाली है. जिसे लेकर हाल में नई अपडेट आई है. क्या है पूरा मामला, हम आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताएंगे.
इंग्लैंड-पाक के मैच का प्रसारण नहीं देख सकेंगे पाकिस्तानी फैंस
दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) कैबिनेट ने राजनीतिक संबंध में चल रही उथल-पुथल की वजह से पाक और इंग्लैंड (Pak vs Eng) के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज के अपने देश में सीधे प्रसारण के लिए भारतीय कंपनी के साथ अनुबंध वाले प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. इस बारे में बैठक के बाद सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए जनाकारी दी है. उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने सरकार से मैचों के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार पर हस्ताक्षर की अपील की थी.
हालांकि ‘कैबिनेट ने इंग्लैंड-पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट सीरीज के लाइव टेलिकास्ट के लिए स्टार और सोनी से करार के पीटीवी के आग्रह को ठुकरा दिया है.’ फवाद ने इस बारे में बातचीत करते हुए ये भी कहा कि, इमरान खान सरकार पहले ही इस बात को साफ कर चुकी है कि, भारत के साथ रिलेशन 5 अगस्त 2019 को लेकर की गई कार्रवाई को पलटने पर निर्भर करेंगे. यानी कि, वो जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने का जिक्र कर रहे थे.
सरकार के फैसले पर फूट रहा फैंस का गुस्सा
इस बारे में उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब तक उस अनुच्छेद को वापस दोबारा से लागू नहीं किया जाता, तब तक भारत के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते.’ फवाद ने ये बात भी कही कि, स्टार और सोनी का दक्षिण एशिया की हर क्रिकेट पर एकाधिकार है और भारतीय कंपनी के साथ करार ना होने के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) में सीरीज का टेलिकास्ट नहीं होगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान फवाद खान ने ये बात भी कही कि,
"सरकार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और बाकी विदेशी कंपनियों से लाइव प्रसारण का अधिकार हासिल करके बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में लगी है. हालांकि कैबिनेट की तरफ से लिए गए निर्णय से पीटीवी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को वित्तीय नुकसान झेलना पड़ेगा".
इस फैसले के सामने आने के बाद सरकार के खिलाफ कई लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है. जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रहे फैंस के ट्वीट से लगाया जा सकता है.
यहां तक देखें लोगों की तरफ से आ रही प्रतिक्रिया
Apni hi series apny national TV pe ni afsoos😢#PAKvsENG https://t.co/wcryYIGiI8
— Muhammad Basharat Shahbaz Official (@BasharatShahbaz) June 8, 2021
PTV Sports will not broadcast cricket series of Pakistan tour to England 2021
— Rizwan Ahmad (@Rizwan_pti_ik) June 8, 2021
This is going to be the Worst Decision ever made by Govt of Pakistan#RizwanAhmadOfficial#PakvsEng pic.twitter.com/MV6yC6dxp4
@fawadchaudhry Why then hire Indian Broadcasters for PSL?? Today decision is just a publicity stunt !!#pakvseng
— TeHسEeN GoRaYa (@TehseenAmir1) June 8, 2021
There’s a bad news for Pakistani cricket fans. #pakvseng series will not broadcast in #Pakistan because India has all the broadcasting rights of South Asia. And Pakistan🇵🇰 government rejected all business deals with India due to Kashmir.#PSL6 #Cricket #HBLPSL6 #wednesdaythought
— Ch Zubair Laadhi (@ZubairLaadhi) June 9, 2021
What? Is this government serious?🤷🏿♂️
— muzamilasif (@muzamilasif4) June 8, 2021
No #PAKvsENG series in Pakistan, @ImranKhanPTI where are you and your promises? Disgusting🤦♂️
If anyone wants to understand what half pregnant means, there is no better example. We will pay them to broadcast PSL and Home series but won't buy their broadcast of #PakvsEng on grounds of principle 🤷♂️
— Tanweer Abbas (@TanweerAbbas) June 9, 2021