Pakistan vs Afghanistan Final Match Preview in Hindi: कौन करेगा सीरीज पर कब्ज़ा? पिच रिपोर्ट, मौसम और प्लेइंग XI

Published - 05 Sep 2025, 04:37 PM

Pakistan vs Afghanistan
Pakistan vs Afghanistan Final Tri-Series, 2025

Pakistan vs Afghanistan मैच डिटेल:

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल मैच 7 सितंबर को Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 8:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो चलिए नज़र डालते हैं मुकाबले से जुड़ी मुख्य जानकारियों पर...

Pakistan vs Afghanistan मैच प्रीव्यू:

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच त्रिकोणीय T20 श्रृंखला का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह इस श्रृंखला में इन दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच है। पहले मैच में पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान टीम को 39 रन से हराया अफगानिस्तान ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 18 रन से हराकर हिसाब बराबर किया। पाकिस्तान के तरफ से अभी तक इस श्रृंखला में फखर ज़मान ने 128 रन बनाए हैं और मोहम्मद नवाज ने 5 विकेट लिए हैं।

अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान 6 विकेट ले चुके हैं तथा सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल 141 रन के साथ सबसे ऊपर चल रहे हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

अफगानिस्तान एशिया कप से पहले खिताबी जीत हासिल कर अपनी ताक़त का ऐलान करना चाहेगा।

Pakistan vs Afghanistan हेड टू हेड आंकड़े:

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 10 T20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें दोनों टीमों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है और दोनों ने 5-5 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
पाकिस्तान (AFG) ने जीते 5
अफगानिस्तान (UAE) ने जीते 5
Tie0
NR0

Pakistan vs Afghanistan मौसम और पिच रिपोर्ट:

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है। इस मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है कुल मिलाकर एक T20 मैच के लिए वातावरण काफी अनुकूल है।

Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates मैदान पर पिछले कुछ मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन तथा दूसरी पारी का 131 रन रहा है। तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स की तुलना में ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 60%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत40%
औसत स्कोर 156
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 130
तेज गेंदबाजों ने लिए 83
स्पिनर्स ने लिए 47

Pakistan vs Afghanistan मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, हसन अली, सलमान मिर्जा, हुसैन तलत, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, गुलबदीन नायब, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, अब्दुल्ला अहमदजई

Pakistan vs Afghanistan मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

Pakistan vs Afghanistan मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

अफगानिस्तान (AFG)Pointsपाकिस्तान (UAE)Points
राशिद खान266मोहम्मद नवाज294
सेदिकुल्लाह अटल220फहीम अशरफ218
इब्राहिम जादरान215सईम अयूब217
मोहम्मद नबी142फखर जमान191

Pakistan vs Afghanistan Match Prediction:

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस फाइनल मुकाबले में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अफगानिस्तान टीम ने पिछले मैच में पाकिस्तान को 18 रन से हराया है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है और बल्लेबाजी में गहराई है।

अफगानिस्तान टीम के अनुभवी स्पिनर्स पाकिस्तान के ऊपर हावी हो सकते हैं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पास दमदार पेस अटैक मौजूद है। दोनों टीम काफी संतुलित है पाकिस्तान टीम अनुभवी खिलाड़ियों के चलते इस मैच में थोड़ा आगे है।

Tagged:

pak vs AFG pakistan vs Afghanistan PAK vs AFG Final

अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने अभी तक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

दोनों टीमों ने अभी तक पांच-पांच मैच जीते हैं, लेकिन हाल के मैचों में अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर दी है।