बांग्लादेश दौरे से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए उप-कप्तान

Published - 02 Jul 2025, 05:04 PM

pakistan cricket team, Bangladesh cricket team, ban vs pak,Bangladesh Cricket Board

Bangladesh tour : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का सामना करना है। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज अगस्त महीने में होने वाली है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए शेड्यूल भी घोषित कर दिया है। लेकिन उससे पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है और एक टीम का उपकप्तान चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गया है। कौन यह प्लेयर चलिए जानते

Bangladesh tour से पहले उपकप्तान चोटिल

pakistan cricket team, Bangladesh cricket team, ban vs pak,Bangladesh Cricket Board

आपको बता दें कि टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे (Bangladesh tour) से पहले पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर वह मेजबान के साथ तीन टी20 मैच खेलेगी। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के उपकप्तान शादाब खान चोटिल हो गए हैं।

उनके कंधे में चोट है, जिसकी सर्जरी करनी होगी। इसके लिए वह यूनाइटेड किंगडम जाएंगे। इसके बाद वह तीन महीने तक बेड रेस्ट पर रहेंगे। ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाएंगे।

शादाब खान हुए चोटिल

इतना ही नहीं, बांग्लादेश (Bangladesh tour)के अलावा शादाब खान एशिया कप 2025 में भी नहीं खेलने वाले हैं। आपको बता दें कि एशिया कप को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही शेड्यूल घोषित किया जाएगा और यूएई इस इवेंट की मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे है।

यह मेगा इवेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआत 5 सितंबर से होने की संभावना है। भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और यूएई शामिल होंगी।

शादाब खान की जगह मोहम्मद हारिस को उप-कप्तान बनाया जा सकता

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश दौरे (Bangladesh tour)पर शादाब खान की जगह मोहम्मद हैरिस को यह भूमिका मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि हैरिस इससे पहले पाकिस्तान ए, पाकिस्तान शाहीन और चैंपियंस कप टीमों सहित कई घरेलू टीमों की कप्तानी कर चुके हैं।

शादाब के अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनका आगामी मैचों में खेलना संदिग्ध है। इसलिए पाकिस्तान की टीम पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा को राष्ट्रीय टीम में शामिल कर सकती है

ये दोनों खिलाड़ी भी चोट के कारण नहीं खेलने वाले

आपको बता दें कि सलमान ने पीएसएल 9 के दौरान चार मैचों में 15.00 की औसत और 9.64 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लेकर प्रभावित किया था। अगर बांग्लादेश दौरे (Bangladesh tour) के लिए पाकिस्तान की योजना की बात करें तो आगामी सीरीज की तैयारी के लिए ट्रेनिंग कैंप 8 जुलाई से कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में शुरू होगा।

अगर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल मई में आमने-सामने हुई थीं, जहां पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर 3-0 से जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया था।

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पाकिस्तानी टीम के 16 जुलाई को बांग्लादेश (Bangladesh tour)पहुंचने की उम्मीद है। टी20 सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से होगी, जिसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 22 और 24 जुलाई को खेला जाएगा।

इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पुष्टि की है कि तीनों टी-20 मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे और मैच पाकिस्तानी समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होंगे।

Tagged:

Pakistan Cricket Team bangladesh cricket team Bangladesh Cricket Board ban vs pak
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर