New Update
Pakistan Team: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल खेला जाना है. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के कप्तान के साथ एक और खूंखार खिलाड़ी एक्सीडेंट का शिकार हो गया है. इस घटना की जानकारी खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
इस घटना ने करोड़ों फैंस को झकझोर कर रख दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये कोई छोटा झटका नहीं है. हालांकि दोनों खिलाड़ियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन वे कब तक ठीक होंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है.
Pakistan team के लिए आई बुरी खबर
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान (Pakistan team) को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है.
- लेकिन उससे पहले कप्तान बिस्माह मारूफ और गुलाम फातिमा ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. दोनों ही खिलाड़ी 5 अप्रैल को एक भयानक हादसे शिकार हो गई हैं.
- इस हादसे की जानकारी खुद पीसीबी ने दी है. ये खबर सामने आते ही पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है.
- पीसीबी के मुताबिक, जिन दो खिलाड़ियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, उनमें पहली पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ और दूसरी लेग स्पिनर गुलाम फातिमा हैं.
Update on Pakistan women cricketers
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) April 5, 2024
Details here ⤵️ https://t.co/5ikAilMCN8
कराची में घटी खिलाड़ियों के साथ दुर्घटना
- कराची में एक कार दुर्घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों को मामूली चोटें आईं. हालांकि उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिलहाल वे पीसीबी की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
- अभी यह साफ नहीं है कि ये दोनों क्रिकेटर कब तक पूरी तरह फिट होंगे. बता दें कि दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बाल सीरीज का हिसा हैं.
- जानकारी के लिए बताते चले कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan team) को 18 अप्रैल से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
- अगर ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे तो टीम की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.
बांग्लादेश में होने वाले मेगा ईवेंट से पहले पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका
- गौरतलब है कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 सितंबर और अक्टूबर में बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा.
- एक तरफ जहां सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम (Pakistan team) की महिला कप्तान चोटिल हो गई हैं.
- ऐसे में पाकिस्तान के करोड़ों फैंस के लिए बहुत झटका है. फैंस यही चाहेंगे कि उनके दोनों खिलाड़ी जल्द ही स्वस्थ हो जाए.