Pakistan team will field in Team India jersey in World Cup 2023 PCB itself announced

आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 13वें संस्करण का आयोजन भारत करने जा रहा है। इस सीजन टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से भारत को सौंपी गई है। इसलिए टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 काफी ज्यादा अहम है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्वकप (World Cup 2023) के लिए अपनी खास जर्सी लॉन्च की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर टीम की जर्सी रिविल की, जिसके बाद से ही ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। क्योंकि उनकी इस खास जर्सी पर ‘इंडिया’ लिखा हुआ है।

World Cup 2023 में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर उतरेगी पाकिस्तान टीम

world cup 2023

सोमवार यानी 28 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी एक खास जर्सी में नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में यह जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। हालांकि, जर्सी रिविल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।

दरअसल, पाकिस्तान की इस जर्सी के दाईं ओर ‘आईसीसी पुरुष विश्व कप भारत 2023’ लिखा हुआ है। जिसको देखने के बाद से ही पाकिस्तानी फैंस के दिल में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है?

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

इस वजह से World Cup 2023 में पहनेगा पाकिस्तान ‘इंडिया’ की जर्सी

world cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी का अधिकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के पास है और नियम के मुताबिक जिस बोर्ड या देश के पास मल्टी नेशन टूर्नामेंट की होस्टिंग के राइट्स होते हैं, उसका नाम सभी टीम के खिलाड़ियों की जर्सी में लिखा होता है।

इसलिए पाकिस्तानी खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी जर्सी पहनकर उतरेंगे, जिसपर ‘इंडिया’ लिखा हुआ होगा। पाकिस्तान पहले भी भारत के नाम की जर्सी पहन चुकी है। साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की थी, जिसकी वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जर्सी में इंडिया मेंशन था।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर