बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द आने वाली है भारत, BCCI और PCB ने इतने मैचो की दी मंजूरी

Published - 30 Jul 2024, 12:49 PM

IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द आने वाली है भारत, BCCI और PCB ने इतने मैचो की दी मंजूरी

भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK ) मैच को पूरी दुनिया में क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता माना जाता है। जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह अलग ही चरम पर होता है। इसको देखने के लिए हर कोई काफी बेताब रहता है। खराब राजनीतिक संबंधों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है।

लेकिन आईसीसी और एसीसी इवेंट में दोनों टीमें आमने-सामने आती रहती हैं। वहीं, अब बीसीसीआई और पीसीबी ने IND vs PAK मुकाबलों के लिए मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान टीम जल्द ही भारत आने वाली है। तो आइए जानते हैं कि दोनों के बीच कितने मैच खेले जाएंगे?

IND vs PAK: भारत दौरा करेगी पाकिस्तान टीम

  • श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का आगे का शेड्यूल काफी व्यस्त है। भारत लौटने के एक महीने बाद खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है।
  • फिर टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से होगा। हालांकि, IND vs SL टी20 सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरा करने वाली है।
  • पीसीबी और बीसीसीआई ने दोनों टीमों के बीच मुकाबले आयोजन करने की मंजूरी दे दी है। लिहाजा, कुछ महीनों बाद क्रिकेट प्रेमी IND vs PAK मैच का लुत्फ उठाने वाले हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे इतने मैच

  • दरअसल, एशिया क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने भारत को आगामी एशिया कप 2025 की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी हैं। ऐसे में अगले साल पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट के लिए एक बार फिर भारत आएगी।
  • लगभग 34 सालों के बाद भारत एशिया कप का आयोजन करने वाला है। आखिरी बार इंडिया में यह टूर्नामेंट साल 1990-91 में खेला गया था। याद दिला दें कि पिछले साल खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत आई थी।
  • वैसे तो अभी तक एशिया कप 2025 के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि दर्शकों को कुल तीन IND vs PAK मैच देखने को मिल सकती हैं।

पिछले साल भी भारत आई थी पाकिस्तान

  • यदि भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में होती है तो दोनों का पहले सामना ग्रुप स्टेज में होगा। इसके बाद सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई करती है तो इस राउंड में भी IND vs PAK मैच हो सकता है।
  • इसके बाद अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बना लेती है तो खिताब के लिए दोनों टीमों के बीच टक्कर हो सकती है। इस तरह एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इमरान खान के बेटों ने क्रिकेट में मचाई तबाही, एक कोहली के तरह करता बैटिंग, तो दूसरा बुमराह के तरह डालता यॉर्कर

यह भी पढ़ें: रियान पराग से लाख गुना अच्छा है ये ऑलराउंडर, अपने दम पर जिता चुका है ट्रॉफी, BCCI जानबूझकर खराब कर रही है करियर

Tagged:

IND vs PAK indian cricket team babar azam bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.