Pakistan team: श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) 16 से 20 जुलाई तक अपनी दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने थे। इस मैच को पाकिस्तान ने श्रीलंका पर 4 विकेट से जीता। साथ ही दो सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। सऊद शकील ने पाकिस्तान को एक साल बाद रेड-बॉल मैच में विजयी बनाने में बल्ले से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शकील ने पाकिस्तान की पहली पारी में दोहरा शतक बनाया और फिर अंतिम पारी में 38 गेंदों पर 30 रन बनाए। हालांकि मैच जीतने के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के कप्तान बाबर आजम के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसको देख लोग उनका मजाक बनाने लगे। श्रीलंका में टीम की इस तरह से बेइज्जती ने फैंस को हैरान कर दिया है।
पाकिस्तान टीम की श्रीलंका में जीत के बाद हुई बेइज्जती
श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan team)के कप्तान बाबर आजम को पोस्ट प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उनको विनिंग प्राइस मनी का चेक दिया गया। बाबर आजम को 5000 डॉलर का मैच विनर चेक मिला। हालाँकि, जैसे ये चेक बाबर आजम को दिया गया। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। दरसअल बाबर को मिला मैच विजेता का चेक पर राशि गलत है। ध्यान से देख तो मालूम होगा कि चेक पर संख्यात्मक राशि के ठीक ऊपर लिखी गई शब्द राशि गलत थी। दोनों राशि में फेरबदल था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
शब्द राशि में लिखा है। "केवल अमेरिकी डॉलर दो हजार।" यानी विनिंग टीम की दो हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। इस चेक की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और प्रशंसक इसे लेकर मजेदार मीम्स और चुटकुले शेयर कर रहे हैं। इस तस्वीर को आप नीचे देख सकते हैं। फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तान टीम (Pakistan team) को पागल बना दिया गया है ।
पाकिस्तान टीम आसानी से जीता मैच
इसके अलावा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहले टेस्ट की बात करे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा के शतक की बदौलत 312 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज ने 109 रन में 64 रन का योगदान दिया। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
इसके बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के सऊद शकील और आगा सलमान के बीच साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान 461 रन बनाने में सफल रहा। रमेश मेंडिस ने पांच विकेट लिए, जबकि प्रभात जयसूर्या ने तीन विकेट लिए। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 279 रन बनाए और पाकिस्तान को सिर्फ 131 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान ने 4 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।