पाकिस्तान को फिर से झेलनी पड़ी शर्मिंदगी! इस तेज गेंदबाज को जबरन इंग्लैंड से लौटाया गया वापस

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Pakistan-Wahab Riaz

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में कई ऐसे खिलाड़ी रहे है और हैं जिनका विवादों में आना कोई आम बात नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि, क्योंकि हाल ही में एक क्रिकेटर के चलते पीसीबी बोर्ड को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. गलत कारणों के चलते चर्चाओं में आए इस पाक क्रिकेटर को जबरन इंग्लैंड से वापस भेज दिया गया है. कौन है मौजूदा टीम का यह जाना-माना खिलाड़ी, बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए.

तेज गेंदबाज वहाब रियाज को इंग्लैंड से जबरन लौटाया गया वापस

Pakistan

दरअसल इंग्लैंड से वापस लौटाए गया यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि टीम के मशहूर तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) हैं. जिनके पास वर्क वीजा नहीं होने की वजह से उन्हें अपने देश वापस भेज दिया गया है. वहाब रियाज द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए ब्रिटेन की धरती पर पहुंचे थे. इस समय वो ट्रेंट रॉकेट्स टीम का हिस्सा हैं. लेकिन, उनके पास वर्क पर्मिट ना होने के कारण उन्हें वापस उनकी सरजमीं पर भेजा गया है.

फिलहाल अब ऐसा जानकारी आ रही है कि, पाकिस्तान (Pakistan) लौटने के बाद वहाब रियाज अब वर्क वीजा अप्लाई करेंगे. इसके बाद वो फिर से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. उन्हें ट्रेंट रॉकेट्स टीम ने नाथन कूल्टर नाइल की जगह पर टीम में शामिल किया है. क्योंकि इस लीग से हाल ही में नाथन ने अपना नाम वापस ले लिया था.

द हंड्रेड में हिस्सा लेने पहुंचे थे वहाब

publive-image

तो वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में में जगह ना मिलने के बाद वहाब ने द हंड्रेड में खेलने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत इसी महीने में 21 जुलाई से होगी. दरअसल इस समय यह तेज गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में है. इसका उदाहरण उन्होंने हाल ही में खेली गई पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में पेश किया था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 18 विकेट चटकाए थे. सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में दूसरे नंबर पर पर भी रहे थे.

हालांकि शानदार प्रदर्शन के बाद भी वहाब को दो अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर टीम चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया. इस फैसले के बाद तेज गेंदबाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान निराशा भी जताई थी. तो वहीं बात करें इंग्लैड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की तो वनडे श्रृंखला की शुरूआत बेहद खराब रही. इंग्लैंड की दूसरी श्रेणी की टीम के आगे मेहमान टीम बेबस नजर आई.

इंग्लैंड के खिलाफ बेहद खराब रही Pakistan की शुरूआत

publive-image

हैरानी की बात तो यह रही कि, पहले ही मैच में पाकिस्तान टीम (Pakistan team) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. खेले गए शुरूआती वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम महज 141 रन पर ही सिमट गई थी. जिसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 21.5 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वहाब रियाज