Asia Cup 2023: पाकिस्तान को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में मेजबानी करने का मौका मिला है. लेकिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के क्रिकेट बोर्ड के बीच खींचा-तानी चल रही है. भारत पहले साफ कर चुका है कि वह पाकिस्तान में अपनी क्रिकेट टीम को नहीं भेजेगा. जबकि टीम इंडिया अपने सारे मैच हाइब्रिड मॉडल यानी श्रीलंका में खेलने की तैयारी कर चुका है.
जिसके बाद पाकिस्तान के खेलमंत्री एहसान मजारी ने गीदड़ भभकी देते हुए भारत में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 में न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर डाली है. इस बयान के बाद अब यह मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. वहीं अब डरबन में आईसीसी की बैठक से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ से मुलाकात की जिसके बाद बड़ा फैसला लिया गया.
Asia Cup 2023 से पाकिस्तान हुआ बाहर!
नजम सेठी के कार्यकाल खत्म होने के बाद जका अशरफ को पीसीबी के अध्यक्ष बनाया गया. जिन्होंने भारत के न्यूट्रल वेन्यू पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था अगर मैं उस समय अध्यक्ष होता तो भारत की इस बात को कभी स्वीकार नहीं करता. ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं कि क्या पाकिस्तान एशिया कप 2023 से बॉयकॉट करेंगा?
या फिर पाकिस्तान में खेले जाने वाले 4 मैचों को लेकर संतुष्ट रहेगा? अगर पाकिस्तान बॉयकॉट के स्टैंड पर कायम रहता है तो इसका सीधा फायदा भारत को होगा. क्योंकि टीम इंडिया इस समय सबसे मजूबत टीम नजर आ रही है जो पाकिस्तान की गैर-मौजूदगी में आसानी से चैंपियन बन सकती है.
मेजबान टीम के घर में खेला जाएगा सिर्फ 1 मैच
क्योंकि भारत को अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलागा. जबकि मेजबान टीम को सिर्फ एक ही मैच घर पर खेलने का मिलेगा. पाकिस्तान और नेपाल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ेंगे. इसके अलावा पाकिस्तान में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले खेले जाएंगे. ये भी मैच लाहौर में ही खेले जाने हैं. बता दें पाकिस्तान में लीग चरण के 6 मैच होंगे, जिसके बाद 9 मैच श्रीलंका में होंगे.
14 जुलाई को आ सकता है शेड्यूल
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का नया सीजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. 14 जुलाई को इसका शेड्यूल जारी हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के अलावा टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल उतर रहे हैं. जिसके बाद सारी चीजें क्लियर हो जाएगी. भारत अपने सारे मैच कहां खेलेगा?