मैदान पर नमाज, हमास का समर्थन, वर्ल्ड कप 2023 में खेल से ज्यादा इन 7 विवादों में रही पाकिस्तान टीम, कभी नहीं भूलेंगे फैंस

Published - 11 Nov 2023, 08:15 AM

मैदान पर नमाज, हमास का समर्थन, वर्ल्ड कप 2023 में खेल से ज्यादा इन 7 विवादों में रही पाकिस्तान टीम,...

World Cup 2023 : पाकिस्तान टीम का मौजूदा वर्ल्ड कप बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. शुरुआती 2 जीत के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम आज यानी 11 नवंबर को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. पाक टीम अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को चमत्कारिक ढंग से जीतकर ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी. लेकिन इसकी संभावना बिल्कुल मुश्किल है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम का आज भारत में आखिरी दिन होगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर आई पाकिस्तान टीम के साथ क्या-क्या विवाद हुए.

World Cup 2023 के दौरान इन 7 वजहों से चर्चाओं में रही पाकिस्तान

"भारत में आजादी नहीं...", Pakistan Team के खराब प्रदर्शन का बचाव करने उतरा दिग्गज ऑल राउंडर, भारत के खिलाफ उगला जहर

मालूम हो कि पाकिस्तान की टीम (Pakistan team) 7 साल बाद भारत की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) धरती पर खेली है. इस दौरान टीम अपने खेल से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में रही. कभी मैदान पर नमाज को लेकर, कभी खिलाड़ियों द्वारा फिलिस्तीन समर्थक को लेकर तो कभी खाने को लेकर, पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर सुर्खियां बटोरी .

पीसीबी प्रबंधन समिति ने इस मामले पर किया विवाद

सबसे पहले पाकिस्तानी टीम (Pakistan team) के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिये भारत पहुंचते ही पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने विवादित टिप्पणी की. जका ने भारत को दुश्मन देश बताया. मामला बिगड़ता देख पीसीबी ने बयान जारी कर माफी मांगी.

बिरयानी को लेकर भी विवाद

इसके बाद पाकिस्तान टीम(Pakistan team) का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) सफर हैदराबाद से शुरू हो रहा है, जहां उसे अभ्यास मैचों के साथ-साथ पहले दो मैच भी खेलने हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. खिलाड़ियों ने भारतीय आतिथ्य का आनंद लिया और कई मशहूर व्यंजनों का स्वाद चखा. हैदराबादी बिरयानी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पसंदीदा बन गई. कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों ने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का कारण बिरयानी को बताया.

हार के बाद पीसीबी ने दर्ज कराई शिकायत

with this equation pakistan cricket team can still qualify for world cup 2023 semifinal

हैदराबाद के बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचे और अहमदाबाद में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया. हालांकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से हारकर पाकिस्तान को झटका लगा था. टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर और कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि अहमदाबाद में दर्शकों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. पीसीबी ने इस संबंध में आईसीसी से भी शिकायत की है. हालाँकि, ICC ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की .

मोहम्मद रिजवान ने फिलिस्तीन का उठाया मुद्दा

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका पर जीत के बाद इजराइल-हमास विवाद को सामने ला दिया. रिजवान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रीलंका के खिलाफ अपना शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया. रिजवान ने अपनी पोस्ट में हैदराबाद में पाकिस्तान टीम (Pakistan team) की मेहमाननवाजी का भी जिक्र किया.

मोहम्मद रिजवान ने मैदान में नमाज अदा की

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मोहम्मद रिजवान वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच (Pakistan team) में ब्रेक के दौरान मैदान पर नमाज पढ़ते नजर आए थे. इस पर एक भारतीय वकील ने आईसीसी से शिकायत की. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि यह क्रिकेट की भावना और आईसीसी नियमों के खिलाफ है.

मुख्य चयनकर्ता ने दिया इस्तीफा

वहीं वर्ल्ड कपव 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक को इस्तीफा देना पड़ा. पीसीबी ने इंजमाम के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है. इंजमाम पर आरोप है कि चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की प्रबंधन कंपनी साया कॉर्पोरेशन खिलाड़ियों के प्रति बहुत ज्यादा दयालु थी। क्योंकि इस कंपनी में उनके पास करीब 25 फीसदी शेयर हैं.

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के पहुंचने का समीकरण

विश्व कप 2023 वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान (Pakistan team) के प्रदर्शन की बात करें तो टीम अपने आठ में से चार मैच हार गई और सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई. इसके अलावा अगर आज के मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं की बात करें तो उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कारिक जीत हासिल करनी होगी.

पाकिस्तान (Pakistan team) को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मैच 287 रन से जीतना होगा, तभी उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर होगा. पाकिस्तान की टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करती है तो उसे 284 गेंद शेष रहते मैच जीतना होगा. अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं कर सका तो न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खौफ खाया ये भारतीय खिलाड़ी, अचानक तीनों फॉर्मेट से ले लिया संन्यास

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team PAK vs ENG Mohammad Rizwan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर