New Update
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाक खिलाड़ी भारती की गेंदबाजी के सामने जीत के लिए 120 रन नहीं बना सके. भारत से मिली हार के बाद पाक फैंस ही नहीं पूर्व खिलाड़ी भी काफी गुस्से में नजर आए. एक पाक खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनकी बीवी मैच हारने के बाद रोने लगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटौर रहा है.
Pakistan Team की हार के बाद खूब रोई क्रिकेटर की पत्नी
- जब किसी टीमें किसी भी इवेंट आपस में टकराती है तो मानों दुनिया थम सी जाती है. क्रिकेट प्रेमी अपने सभी जरूरी काम छोड़कर इस मैच की तैयारी में जुट जाते हैं.
- ताकी वह इत्मीनान से मैच का लुफ्त उठा सके. ऐसा कुछ टी20 विश्व कप 2024 में देखने को मिला.
- न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. लेकिन, भारत ने 119 रनों पर ऑल आउट होने के बाद पाकिस्तान को 6 से धूल चटा दी.
- इस मैच में मिली हार हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ी उस्मान कादिर (Usman Qadir) की पत्नी सोबिया खान रोने लगी.
- इस दौरान उस्मान कादिर बीवी को समझाते हुए नजर आए किसी एक को तो हारना था. लेकिन, उन्होंने विडियो एक्स पर शेयर करते समय कोई रहम नहीं दिखाया,
- वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''बेशर्मो ने अपनी भाभी को रूला दिया''
https://twitter.com/uroojjawed12/status/1800414626485858369
अमेरिका से Pakistan Team को मिली हार
- बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की मुश्किल दौर से गुजर रही है.
- शानदार बॉलिंग अटैक होने के बावजूद भी पाक टीम अमेरिका टीम के सामने टिक नहीं पा रही है.
- पाकिस्तान को 159 रन रन बनाने के लिए सुपर ओवर तक जाना पड़ रहा है. जहां अमेरिका ने बुरी तरह से फेंटा लगा दिया.
- इस शर्मनाक हार के बाद पाक फैंस टीवी तोड़ने पर उतारू हो गए हैं.
कनाडा के खिलाफ आई खुशखबरी
- फाइनली कनाडा के बीच खेले गए पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के फैंस को खुश होने का मौका मिला है.
- मंगलवार (11 जून) को न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने कनाड़ा की टीम को 7 विकेट से धूल चटा दी.
- इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. बता दें अमेरिका को भारत और आयरलैंड से मैच खेलना है.
- वह दोनों में किसी एक मैच को भी जीत जाती है तो पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीतने के सुपर-8 से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़े: विराट कोहली के चेले की अचानक चमकी किस्मत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में अब शिवम दुबे को करेगा रिप्लेस