बाबर आजम के बाद पाकिस्तान की कमान संभाल सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, एक तो अपनी टीम को जिता चुका है PSL

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Babar Azam Replacement as Captain

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन टी20 विश्व कप 2022 में शर्मनाक रहा हैं। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है। उन्हें पहले भारत जैसी मजबूत टीम के हाथो करारी शिकस्त झेलनी पड़ी तो वहीं उन्हें टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम जिम्बाब्वे से भी मात मिली।

इन दो हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठने शुरू हो गए है। जिस वजह से पीसीबी बाबर आजंम की जगह पाकिस्तान टीम के नए कप्तान के तौर पर इन तीन खिलाड़ियो को मौका दे सकती है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए किस खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है-

शादाब खान

Ind Vs Pak: Pakistan Shadab Khan Over Confidence, Said India No Longer Threat, Have Defeated Them In World Cup - Ind Vs Pak: पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान का अहंकार, कहा- वर्ल्ड

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन बीते कुछ समय से बड़े टूर्नामेंट में बेहद शर्मसार कर देने वाला रहा हैं। उनकी हार में सबसे बड़ा रोल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का माना जा रहा हैं। जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी फैंस उन पर सवाल खड़े कर रहे है। जिसके बाद कप्तानी के तौर पर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के उपकप्तान शादाब खान का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है।

शादाब का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबले में बल्ले और गेंद से शानदार रहा है। हालांकि जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने गेंद से तो अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित रहे थे। लेकिन उन्हें बाबर आजम की जगह टीम की कप्तानी करने का अवसर  दिया जा सकता है।

मोहम्मद रिजवान

Asia Cup 2022: Mohammad Rizwan to Undergo Further Scan After Knee Injury Against India

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर माना जा रहा है। उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज पिछले एक साल में बेहद लाजवाब रहा है। रिजवान आईसीसी की टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर पिछले कुछ दिनो से काबिज है। वहीं उनका प्रदर्शन न्यूजीलैंड में खेली गई ट्राई सीरीज में गजब का रहा था।

उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के खिताब को अपने  नाम किया था। हालांकि रिजवान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट के दोनो मुकाबलो में निराशाजनक रहा है। पहले मुकाबले में वो महज 4 रन और दूसरे मुकाबले में 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं उनकी फॉर्म और लीडरशिप क्षमता को देखते हुए पीसीबी उन्हें  बाबर आजम के स्थान पर पाकिस्तान (Pakistan Team) का अगला कप्तान घोषित कर सकता है।

शाहीन अफरीदी

Shaheen Shah Afridi Winner Of The ICC Men's Cricketer Of The Year 2021 | Cricketer Of The Year 2021: पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चुने गए 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, बीते साल चटकाए 73 विकेट

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के बांय हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर माना जा रहा है। इस गेंदबाज का रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मौको पर टीम की जीत में अहम योगदान दिया हैं। उन्होंने पाकिस्तान की घरेलू लीग पीएसएल में खेलते हुए कप्तानी में गजब का नमुमा पेश किया था।

पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में इस साल शाहीन शाह अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स टीम की  कप्तानी करते हुए टीम को चैम्पियन बनाया था। उनके पीएसएल में शानदार कप्तानी के रिकॉर्ड को देखते हुए पीसीबी उन्हें  बाबर आजम की जगह कप्तान के तौर पर एक मौका दे सकते है।

shadab khan Mohammad Rizwan Shaheen Afridi PAKISTAN TEAM