Cricketer: 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का महज 46 साल की उम्र में निधन हो गया. साल 2022 में सड़क हादसे में उनकी जान गई. लेकिन हाल ही में साइमंड्स के बच्चों ने दिल जीतने वाला काम किया. दिवंगत ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी के बच्चे अपने पिता की मौत के बाद ऐसा काम कर रहा हैं, जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगा. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. क्या है मामला आइये जानते हैं.
Cricketer: इस खिलाड़ी के बच्चों को मजबूरन करना पड़ रहा है ये काम
संन्यास लेने के बाद क्रिकेटर (Cricketer) साइमंड्स को कमेंट्री करते हुए देखा जाता था. उन्हें अक्सर किसी न किसी सीरीज में कमेंट्री करते हुए देखा जाता था. भले ही अब वह नहीं हैं लेकिन उनके बच्चे भी इस मामले में कम नजर नहीं आते हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री बॉक्स में बैठे साइमंड्स(Andrew Symonds) के बच्चों ने अपने पिता द्वारा खेले जाने वाले खेल और उनके द्वारा खेले जाने वाले खेल के बारे में खुलकर बात की.
साइमंड्स के बच्चों ने क्रिकेट के बारे में की बात
फॉक्स क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर साइमंड्स (Andrew Symonds)के बच्चों का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें साइमंड्स की बेटी नहीं बल्कि उनके बेटे विल साइमंड्स ने जानकारी दी कि वह पाकिस्तान टीम, खासकर बाबर आजम से कैसे मिले, उनसे क्या बातचीत की और क्या सीखा आदि। उन्होंने यह भी कहा कि वह किस तरह के क्रिकेटर (Cricketer)हैं.
बाबर आजम ने दी ये सलाह
विल साइमंड्स के मुताबिक, बाबर आजम ने उन्हें सीधे और फ्रंट फुट पर शॉट खेलने की सलाह दी. दिवंगत पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकटर(Cricketer) एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)के बेटे से जब पूछा गया कि वह खुद क्या करते हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं और उन्हें कीपिंग भी पसंद है, आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के कमेंट्री बॉक्स में बैठने से पहले साइमंड्स के बच्चों ने पाकिस्तानी टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था. उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर काफी समय बिताया. विल साइमंड्स भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गेंदों पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.
पाकिस्तान का सीरीज में हुआ बुरा हाल
गौरतलब हो पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 0 - 2 से हार गया. उम्मीद है कि टीम तीसरा टेस्ट जीतकर सांत्वना जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. सिडनी टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 299 रन बनाय है. इस तरह पाक को पहली पारी के आधार 14 रन की लीड मिली. अब देखने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया सिडनी में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करता है या पाकिस्तान अंतिम टेस्ट जीतकर या ड्रॉ कराकर अपनी लाज बचाता है.
ये भी पढ़ें :इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान! 15 सदस्यीय टीम में 6 ओपनर्स को मौका मिला, ये खिलाड़ी बना कप्तान