VIDEO: रवांडा से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान ने की दीप्ति शर्मा की नकल, वर्ल्ड कप के मैच में कर डाली ये हरकत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Pakistani women Player Done Mankading Video U19 world Cup

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2023 का रोमांच शुरू हो चुका है। पाकिस्तान (Pakistan Team) और रवांड़ा के बीच विश्व कप का 5वां मुकाबला खेला गया। मुकाबले में रवांड़ा की कप्तान गिसेले इशिम्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि ज्यादा असरदार साबित होता हुआ नजर नहीं आया। इस बीच मुकाबले में पाकिस्तान टीम की महिला क्रिकेट और तेज गेंदबाज जमिना ताहिर एक रन आउट के चलते सुर्खियों में आ गई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जमिना ने किया अतंरगी रन आउट

PCB Launches U-19 Women's T20 Tournament, Releases Squad Details

पाकिस्तान और रवांडा के बीच रोमांचक मुकाबला देखा गया इस मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Team) के गेंदबाजो ने कमाल की गेंदबाजी कर मैच में पकड़ बनाई। हालांकि, इस मैच में पाक टीम की तेज गेंदबाज जमिना तारीक एक रन आउट की वहज से चर्चा में आ गई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, पारी का आखिरी यानि 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रावांड़ा की बल्लेबाज खिलाड़ी शकीला नियोमुहोज़ा जमिना के गेंद फैंके बिना क्रीज से आगे निकल जाती है। इस दौरान चुस्त और फुर्तीली महिला क्रिकेटर गेंद डालने से पहले मानकंड यानि रन आउट कर देती है। इस वीडियो के पीछे से अन्य महिला खिलाड़ी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, "ये भी ठीक है।" इस दौरान अंपायर उन्हें रन आउट करार दे देते है।

Pakistan Team ने 7 विकेट से जीता मैच

Match 5: Pakistan U19 v Rwanda U19 | Squads | Players to Watch | Fantasy Playing XI | Live streaming - Female Cricket

पहले गेदबाजी करते हुए पाकिस्तान (Pakistan Team) के गेंदबाजी लाईन अप ने रवांड़ा के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करके रख दिया। पिच पर जो भी बल्लेबाजी करने आया ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका। पाक टीम के गेंदबाजो ने रवांडी की पूरी टीम को निर्धारित 20 ओवरो में महज 106 रन ही बनाने दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम ने 'टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। पाक की तरफ से सबसे ज्यादा 65 रन फातिमा ने बनाए। वहीं गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 2 विकेट आरीश नूर ने चटके।

PAKISTAN TEAM