Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूज़ीलैंड पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला गया. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने मेहमान पाकिस्तान को 45 रनों से पराजित कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया. पाकिस्तान टीम की गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाज़ी भी इस मैच में फ्लॉप हो गई. तीसरे मुकाबले में पहले पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाया.बाद में बल्लेबाज़ों ने निराश प्रदर्शन किया.
हालांकि मैच के बाद सोशल मीडिया पर बाबर आज़म चर्चा का विषय रहे. उन्होंने इस मैच में आर्धशतक जड़ दिया और सीरीज़ में लगातार तीसरा शतक जमा दिया. उनकी पारी के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स उन्हें धीमी बल्लेबाज़ी की वजह से लताड़ लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
Babar Azam की अर्धशतीय पारी पर फिरा पानी
इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने फिन एलेन के 137 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ताश के पत्तो की तरह बिखर गई. बाबर आजम के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका. उन्होंने 37 गेंद में 58 रनों की पारी खेली. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का मानना है कि बाबर ने तीनों ही टी-20 मैच में धीमी बल्लेबाज़ी की, जिसकी वजह से पाकिस्तान सीरीज़ में पिछड़ गई.
वहीं दूसरी ओर उनके फैंस का मानना है कि बाबर की वजह से पाकिस्तान को निराशजनक हार का सामना नहीं करना पड़ा. सोशल मीडिया पर बाबर आज़म को लेकर यूज़र्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसके अलावा फैंस मीम्स भी साझा कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी लोट पोट हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
Babar Azam: Opposition's match winner 🔥#NZvPAK pic.twitter.com/w4DG9401S7
— Johns (@JohnyBravo183) January 17, 2024
https://twitter.com/SunilSh31805514/status/1747491784039805157
The great javed miandad na sub ka moun band kr diya#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/k3qdS11Tk4
— zubair khan (@zubairkhan1243) January 13, 2024
https://twitter.com/Agrumpycomedian/status/1747493349345591573
Let the dogs bark, the Lion is still the KING.#PAKvsNZ pic.twitter.com/Xf6h0ORFJ5
— King Babar Azam Nation (@BabarsNation) January 17, 2024
Assalam O Alaikum🙌
— 𝑨𝙗𝒅𝙪𝒍𝙡𝒂𝙝 𝙎𝒖𝙡𝒕𝙖𝒏⁵⁶ (@Abdullahs_56) January 17, 2024
Good morning to babar azam loyal fans only ♥️#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/s1of1ksvYZ
https://twitter.com/trophyyless/status/1747442721462116417
https://twitter.com/babarazamking_/status/1747462287978586273
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ! खुद दिए बड़े संकेत
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य