Pakistan Team: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की हालत खराब है. मंगलवार, 31 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा. हालांकि पाकिस्तान कागजों पर तो बच गया है, लेकिन उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है. फिलहाल 6 में से 4 मैच हार चुकी है. इसलिए उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद ना के बराबर है. इस कड़ी में बांग्लादेश से भिड़ने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच चुकी है. यहां हजारों की संख्या में पहुंचकर फैंस ने टीम का जोरदार स्वागत किया. इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
Pakistan Team का हुआ जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team)सात साल बाद फिर से ईडन में खेलेगी. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम जैसे ही कोलकाता एयरपोर्ट पहुंची तो फैंस ने टीम का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कई प्रशंसक पाकिस्तान के नारे लगाते दिखे. वही कुछ लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए उत्साहित दिखे. फैंस के बीच ये उत्साह देखकर खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए. इस बात का अंदाजा वीडियो देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को फैन से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकते है.
यहां वीडियो देखें
पाकिस्तान टीम का प्यार हर जगह मिला
मालूम हो कि कोलकाता ही नहीं, पाकिस्तान की टीम भारत में जहां भी वर्ल्ड कप में मैच खेल चुकी है. टीम को बहुत प्यार मिला है.' वर्ल्ड कप में हैदराबाद से लेकर चेन्नई तक पाकिस्तानी टीम(Pakistan Team) को भारतीय फैंस का भरपूर प्यार मिला है. इस बात में खुद टीम के खिलाड़ी भी शोक हैं. ये बात सभी खिलाड़ी शुरू में कह चुके हैं.
बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमों का हुआ बुरा हाल
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम(Pakistan Team) के लिए यह टूर्नामेंट अब तक अच्छा नहीं गया है. टीम अब तक छह में से सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. अब उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है. अब कोई चमत्कार ही पाकिस्तान को बचा सकता है. बांग्लादेश का हाल भी पाकिस्तान जैसा ही है. बांग्ला टाइगर्स ने छह मैचों में से केवल एक गेम जीता है.
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 में एक साथ 3 बड़ी चैंपियन टीमों को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड