रमीज राजा की इस शर्मनाक हरकत से पाकिस्तान की सरेआम हुई बेइज्जती, ICC ने पाक टीम पर भी लिया कड़ा एक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
PAK vs ENG - Ramiz Raja - ICC

PAK vs ENG: एक लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान (Pakistan Team) में क्रिकेट की वापसी हुई है, साल 2022 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया है। इस समय पाक टीम और इंग्लिश टीम  के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। जिसके अबतक 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर मेहमानों ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इस बीच आज यानि 13 दिसंबर को आईसीसी की ओर से रावलपिंडी में खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर आईसीसी ने बड़ा एकशन लिया है।

रावलपिंडी टेस्ट मैच की पिच पर ICC का बड़ा एक्शन

ICC won't rate Rawalpindi pitch poor: PCB source | Cricket News - Times of India

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को लेकर बवाल मच गया है। रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले की पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आलोचना का सामना करना पड़ा था। इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट मैच के पहले दिन ही 500 से ज्यादा रन बना डाले थे। ऐसे में गेंदबाजों को कुछ भी मदद प्रदान नहीं करने वाली इस पिच को लेकर तमाम क्रिकेट पंडितों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करना शुरू कर दिया था।

वहीं अब आईसीसी की ओर से भी रावलपिंडी की पिच को आदर्श मानकों पर खरा नहीं पाया गया है। आईसीसी की ओर से इस पिच की निंदा करते हुए कहा,

"यह काफी सपाट पिच थी जिससे किसी भी तरह के गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिली। यही मुख्य कारण था कि बल्लेबाजों ने बहुत तेजी से रन बनाए और दोनों पक्षों ने बड़े स्कोर बनाए। मैच के दौरान पिच शायद ही खराब हुई हो, चूंकि इसमें गेंदबाजों के लिए बहुत कम था, मैंने आईसीसी दिशानिर्देशों के अनुसार पिच को 'औसत से नीचे' पाया।"

आईसीसी ने रावलपिंडी स्टेडियम को दिया झटका

Abrar Ahmed of Pakistan waits for a review decision during the first day of the second Test between Pakistan and England at Multan Cricket Stadium on...

इसके साथ ही आपको बता दें कि रावलपिंडी की खराब पिच पर एक्शन लेते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रावलपिंडी स्टेडियम को एक बड़ा झटका देते हुए 2 अंक काट लिए हैं। दरअसल, आईसीसी की ओर से पिच और मैदान के स्तर को बनाए रखने के लिए नियम बनाए गए हैं। ICC पिच और आउटफ़ील्ड मॉनिटरिंग प्रक्रिया और अधिक डिमेरिट पॉइंट खो जाने पर किसी भी स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से निलंबित होने का खतरा हो सकता है।

रावलपिंडी को लगातार 2 टेस्ट मैचों में पिच को लेकर लताड़ लगाई गई है और अंक कांटे गए हैं। डिमेरिट अंक पांच साल की अवधि के लिए सक्रिय रहते हैं और जब कोई स्थान पांच डिमेरिट अंक जमा करता है तो उसे 12 महीने की अवधि के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मेजबानी से निलंबित कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ेंटीम इंडिया के सबसे बड़े दश्मन को ICC ने चुना प्लेयर ऑफ द मंथ, इन दिग्गजों को पछाड़कर मारी बाजी

icc Pakistan Cricket Team PAK vs ENG PAK vs ENG 2022