पाकिस्तान के लिए 500 से ज्यादा मैच खेल चुका यह खिलाड़ी नहीं जानता 'LBW' का मतलब, कहा पहली बार सुना यह शब्द

Published - 20 Aug 2023, 05:28 AM

पाकिस्तान के लिए 500 से ज्यादा मैच खेल चुका यह खिलाड़ी नहीं जानता 'LBW' का मतलब, कहा पहली बार सुना य...

Pakistan team: पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर अपनी खराब अंग्रेजी के लिए ट्रोल होते रहते हैं . अक्सर देखा गया है कि पाक टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को अंग्रेजी में बातचीत करने में दिक्कत होती है. उन्हें अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती थी, अब उनके खिलाड़ियों को क्रिकेट की बेसिक जानकारी भी नहीं है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है. इस वीडियो में पाक टीम के लिए 500 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी को एलबीडब्ल्यू का मतलब नहीं पता.

Pakistan team के पूर्व क्रिकेटर शहीद अफरीदी को नहीं पता को एलबीडब्ल्यू का मतलब

Shahid Afridi
Shahid Afridi

दरअसल, पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम (Pakistan team) के स्टार खिलाड़ी शहीद अफरीदी का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल होने लगा, जिसमें वह एक पाकिस्तानी शो में नजर आए थे. इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं. अफरीदी पाकिस्तानी टीवी चैनल फैजल कुरेशी के शो सलाम जिंदगी में नजर आए थे. जहां उन्हें एक गेम खेलने के लिए कहा गया. इस गेम में उन्हें लिप सिंक से शब्द का अनुमान लगाना था. उन्हें हेडफोन लगाया गया था और तेज संगीत बजाया गया था. लिप सिंक से उन्हें जो अनुमान लगाना था वह लेग बिफोर विकेट था.

यहां वीडियो देखें

शहीद अफरीदी ने कहा

Shahid Afridi on Shaheen Afridi

शो के प्रस्तोता ने पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistan team) अफरीदी को शब्दों को आसानी से समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. अफरीदी को पहले दो शब्द लेग और बिफोर समझ आ गए, लेकिन तीसरे शब्द यानी विकेट का अंदाजा नहीं लगा पाए. इसके बाद हेडफोन हटाकर उन्हें बताया गया कि आखिरी शब्द विकेट था. हालांकि इसके बाद उन्होंने जो कहा, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. दरसल अफरीदी ने कहा कि लेग बिफोर विकेट क्या होता है. क्रिकेट की भाषा क्या है? इसके बाद अफरीदी ने कहा कि उन्होंने पहली बार लेग बिफोर विकेट सुना . इतना ही नहीं उन्होंने प्रेजेंटर से कहा कि शायद वो लोग हिट विकेट कहना चाह रहे थे. उनके इस वीडियो ने हर एक फैन को भी हैरान कर दिया.

शाहिद अफरीदी ने 524 मैच खेले

ऐसा इसलिए क्योंकि शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान (Pakistan team) के लिए 524 मैच खेले हैं. इस बीच 508 पारियों में उनके बल्ले से 11196 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें इतने ही मैचों की 516 पारियों में 541 सफलताएं मिलीं. लेकिन इतने सारे मैच खेलने और अनुभव होने के बावजूद भी LBW का फुल फॉर्म क्या है? यह नहीं पता

ये भी पढ़ें : अर्जुन तेंदुलकर ने लगाई अपने दोस्त की सिफारिश, जल्द टीम इंडिया में एंट्री देने की उठाई मांग

Tagged:

Shahid Afridi PAKISTAN TEAM