आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसी बीच पाक टीम (Pakistan Team) के एक धाकड़ खिलाड़ी अचानक संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। इस खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि उनके संन्यास लेने का कारण यह है कि उन्हें अब क्रिकेट खेलने में मजा नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में....
Pakistan Team के इस खिलाड़ी ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के धाकड़ बल्लेबाज असद शफीक ने क्रिकेट के सबसे प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। रविवार को उन्होंने अपने रिटायरमेंट की खबर पूरी दुनिया को दी। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि,
‘‘मुझे अब क्रिकेट खेलने को लेकर पहले जैसा रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है। इसीलिए मैनें खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है।’’
A guard of honour for Karachi Whites captain Asad Shafiq 🫡#NationalT20 | #AajaMaidanMein pic.twitter.com/QgNTc6BX2F
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2023
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
रिटायरमेंट के फैसले को लेकर किया खुलासा
असद शफीक ने अपने रिटायरमेंट के फैसले को लेकर कहा कि 2020 में टीम (Pakistan Team) से बाहर होने के बाद वह इस उम्मीद में क्रिकेट खेल रहे थे कि उन्हें पाकिस्तान टीम में मौका मिलेगा। उन्होंने कहा,
‘‘मुझे बोर्ड से करार मिला है और मैं इस पर गौर कर रहा हूं. जल्दी ही इस पर हस्ताक्षर करूंगा। 2020 में बाहर किए जाने के बाद, मैं तीन साल तक घरेलू क्रिकेट खेलता रहा। हां, पाकिस्तान टीम में एक और सफलता पाने की उम्मीद में, लेकिन इस सीजन की शुरुआत से पहले, मैंने तय कर लिया था कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे लगा कि 38 साल की उम्र में आकर, लोग मुझे पद छोड़ने के लिए कहें, इससे बेहतर है कि यह सही समय है रिटायर होने का।’’
गौरतलब है कि असद शफीक ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पेड नेशनल सिलेक्टर बनने का ऑफर दिया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं किया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां