बड़ी खबर: पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका, रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ यह पाक बल्लेबाज़
Published - 09 Aug 2025, 04:37 PM

Table of Contents
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) पहले से ही अपनी खराब फिल्डिंग और खराब प्रदर्शन के लिए विश्व भर में बदनाम है. वहीं अब एक खिलाड़ी ने अपनी नापाक हरकतों से पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
वहीं एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बावजूद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उस खिलाड़ी के लिए कानूनी मदद देना का आश्वासन दिया है.
Pakistan Team का खिलाड़ी रेप के आरोप में गिरफ्तार
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ियों पर फिक्सिंग और रेप के आरोप लगना आम बात हो चली है. कई खिलाड़ी पर इस तरह के गंभीर आरोप लग चुके हैं. वहीं लिस्ट में एक ओर पाक खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है. दरअसल, हैदर अली (Haider Ali) हाल ही में पाकिस्तान शाहीन टीम की तरफ से इंग्लैंड दौरे पर गए थे.
जहां उनकी मुलाकात पाकिस्तान मूल (Pakistan Origin) की लड़की से हुई. जिसके बाद युवा बल्लेबाज हैदर अली पर बलात्कार के आरोप लगे और उन्हें इंग्लैंड में गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले पर ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि
''हमने 24 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. यह आरोप है कि मैनचेस्टर के परिसर में 23 जुलाई 2025 को घटना हुई थी. शख्स इस समय जमानत पर है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच होगी.'
PCB ने हैदर अली को किया सस्पेंड, देगा कानूनी सहायता
24 वर्षीय हैदर अली (Haider Ali) का क्रिकेटिंग करियर तबाह होता दिख रहा है. इंग्लैंड में लगे बलात्कार के आरोप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हैदर अली को सस्पेंड कर दिया है. लेकिन पीसीबी ने अपने खिलाड़ी को कानूनी प्रक्रिया में पूरी सहायता देने की बात कही है. पीसीबी प्रवक्ता ने कहा,
''हमें इस मामले और जांच के बारे में बताया गया. हमने हैदर को जांच पूरी होने तक निलंबित किया और इंग्लैंड में अपनी खुद की कार्यवाही करेंगे.''
Haider Ali ने खेले हैं 2 वनडे और 35 टी20 मैच
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) के करियर की बात करे को उन्होंने साल 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. यह सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज साबित हुई. उन्हें 2 वनडे मैच खिलाकर बार का रास्ता दिखा दिया गया.
हैदर ने 2 वनडे मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए. जबकि 35 टी20 मैच खेले हैं. जिनकी 32 पारियों में 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं. पिछले 2 साल से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) से बाहर चल रहे हैं.
पाकिस्तान के इन क्रिकेटरों परभी लग चुके हैं रेप के आरोप
खिलाड़ी का नाम | आरोप का विवरण | स्थिति / टिप्पणी |
---|---|---|
हैदर अली (Haider Ali) | जुलाई 2025 में इंग्लैंड (मैनचेस्टर) में एक कथित रेप मामले में गिरफ्तार। बाद में बेल पर रिहा. | पीसीबी द्वारा निलंबित; मामले की कानूनी जांच जारी है |
यासिर शाह (Yasir Shah) | 2021 में एक 14 वर्षीय लड़की के रेप मामले में साथी की मदद करने और धमकाने के आरोप में नाम शामिल. बाद में FIR से उनका नाम हटा दिया गया | आरोप वापस लेने पर खिलाड़ी को राहत मिली ) |
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) | 2005 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान “गलतफ़हमी” के चलते रेप का संदेह हुआ; बाद में बोर्ड ने उन्हें निर्दोष बताया. | पीसीबी ने स्पष्ट रूप से निर्दोष ठहराया |
View this post on Instagram
यह भी पढ़े : IPL 2026 से पहले CSK के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इस वजह से छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर