Asia Cup 2023: श्रीलंका में हाल ही में एशिया कप एमर्जिंग टूर्नामेंट खेला गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुँची थी. पाकिस्तान ने भारत पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया. इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के उम्र को लेकर सवाल उठाए गए. अब इन सवालों का जवाब पाकिस्तान की एशिया कप एमर्जिंग (Asia Cup 2023) में कप्तानी करने वाले मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने दिया है.
पाकिस्तानी कप्तान ने की टीम इंडिया की बेइज्जती
एक पॉडकास्ट में एशिया कप में सीनियर खिलाड़ियों के साथ जाने के सवाल पर पाकिस्तान के कप्तान रहे मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने कहा है,
'भारत के पास भी मौका था कि वे एक मजबूत टीम एशिया कप एमर्जिंग के लिए भेजे, हमने नहीं कहा था कि वे लड़कों के लेकर टूर्नामेंट खेलने आए. हालांकि भारत की टीम में शामिल लड़के इंडिया के लिए बेशक न खेले हों लेकिन उनके पास 260 IPL मैच खेलने का अनुभव था. इसलिए उन्हें बच्चे नहीं कह सकते.'
'Humne toh nahin kaha tha aap chotay larkay le ke aao' - Mohammad Haris ♥️
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 5, 2023
Pakistan Shaheens captain Haris says India A had the opportunity to choose whichever squad they wanted to. He also says India A players had experience of 260 IPL matches 😱pic.twitter.com/QWNuLCVGO8
ये सीनियर खिलाड़ी थे पाक टीम का हिस्सा
एशिया कप एमर्जिंग के लिए पाकिस्तान की टीम में सीनियर टीम की तरफ से खेल चुके शाहनवाज दहानी, वसीम जूनियर, साईम अयूब आदि खिलाड़ी थे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले में शतक जड़ भारत की हार में बड़ी भूमिका निभाने वाले तैयब ताहिर थे जिनकी उम्र 30 साल से ज्यादा है. इन्हीं खिलाड़िय़ों की वजह से जीत के बाद भी पाकिस्तान को ट्रोल होना पड़ा था.
ऐसा रहा था फाइनल मैच का हाल
फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ. पाकिस्तान ने तैयब ताहिर 108, साहिबजादा फरहान 65 और साईम अयूब 59 के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 224 के स्कोर पर सिमट गई और 128 रन बना सकी. सबसे ज्याद 61 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए.
ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने लाइव इंटरव्यू में तिलक वर्मा के साथ की बदतमीजी, चुपचाप सुनता रहा युवा खिलाड़ी, VIDEO देख रो देंगे आप