'तुम्हें बच्चे लाने की जरूरत थी..', एशिया कप में भारत को हराने के बाद गरजे पाकिस्तान के कप्तान, जमकर की टीम इंडिया की बेइज्जती

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Pakistan team captain Mohammad Haris roared after defeating India in Emerging Asia Cup 2023 insulted Team India

Asia Cup 2023: श्रीलंका में हाल ही में एशिया कप एमर्जिंग टूर्नामेंट खेला गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुँची थी. पाकिस्तान ने भारत पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम किया. इस जीत के बाद पाकिस्तान टीम को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के उम्र को लेकर सवाल उठाए गए. अब इन सवालों का जवाब पाकिस्तान की एशिया कप एमर्जिंग (Asia Cup 2023) में कप्तानी करने वाले मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने दिया है.

पाकिस्तानी कप्तान ने की टीम इंडिया की बेइज्जती

Mohammad Haris

एक पॉडकास्ट में एशिया कप में सीनियर खिलाड़ियों के साथ जाने के सवाल पर पाकिस्तान के कप्तान रहे मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने कहा है,

'भारत के पास भी मौका था कि वे एक मजबूत टीम एशिया कप एमर्जिंग के लिए भेजे, हमने नहीं कहा था कि वे लड़कों के लेकर टूर्नामेंट खेलने आए. हालांकि भारत की टीम में शामिल लड़के इंडिया के लिए बेशक न खेले हों लेकिन उनके पास 260 IPL मैच खेलने का अनुभव था. इसलिए उन्हें बच्चे नहीं कह सकते.'   

ये सीनियर खिलाड़ी थे पाक टीम का हिस्सा

Mohammad Wasim Jr. Mohammad Wasim Jr.

एशिया कप एमर्जिंग के लिए पाकिस्तान की टीम में सीनियर टीम की तरफ से खेल चुके शाहनवाज दहानी, वसीम जूनियर, साईम अयूब आदि खिलाड़ी थे. इसके अलावा फाइनल मुकाबले में शतक जड़ भारत की हार में बड़ी भूमिका निभाने वाले तैयब ताहिर थे जिनकी उम्र 30 साल से ज्यादा है. इन्हीं खिलाड़िय़ों की वजह से जीत के बाद भी पाकिस्तान को ट्रोल होना पड़ा था.

ऐसा रहा था फाइनल मैच का हाल

Emerging Asia Cup 2023-IND A vs PAK A

फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ. पाकिस्तान ने तैयब ताहिर 108, साहिबजादा फरहान 65 और साईम अयूब 59 के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 224 के स्कोर पर सिमट गई और 128 रन बना सकी. सबसे ज्याद 61 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने लाइव इंटरव्यू में तिलक वर्मा के साथ की बदतमीजी, चुपचाप सुनता रहा युवा खिलाड़ी, VIDEO देख रो देंगे आप

Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Mohammad Haris IND A vs PAK A