न्यूज़ीलैंड को रौंदकर पाकिस्तान ने तोड़ा टीम इंडिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 में ऐसा करने वाली बन गई दुनिया की पहली टीम
Published - 09 Nov 2022, 04:28 PM

Pakistan Team: न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से बड़ी जीत कीवी टीम पर दर्ज की और इसके साथ ही बाबर आज़म की टीम वर्ल्डकप के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है. पाकिस्तान ने शुरुआती 2 मैच हारने के बाद फाइनल में अपनी जगह बनाई जिसे देख अब हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है. वहीं इस ज़बरदस्त जीत के साथ अब पाकिस्तान (Pakistan Team) ने भारतीय टीम का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Pakistan Team ने तोड़ा भारतीय टीम का रिकॉर्ड
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान के शानदार अर्धशतक ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मुकाबला जिता दिया और इसके साथ ही पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश करने वाले पहली टीम भी बन गई है.
वहीं अब इस जीत के साथ पाकिस्तान ने भारत का एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बता दें कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के साथ, पाकिस्तान ने T20 इंटरनेशनल में कीवी टीम को 18वां मुकाबला हराया है. जोकि अब विश्व रिकॉर्ड बन गया. क्योंकि यह किसी भी टीम द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा जीत है.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को 17 बार हराया
सबसे ज़्यादा बार एक टीम को हराने की सूची में भारत, पाकिस्तान (Pakistan Team) के बाद अब दूसरे पायदान पर आ गया है. जिसने वेस्टइंडीज़ को 17 बार हराया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी भारतीय टीम है. जिन्होंने श्रीलंका को भी 17 बार मात दी है. वहीं चौथे स्थान पर इंग्लैंड का नाम है. जिन्होंने श्रीलंका को 17 बार धूल चटाई है.
एक टीम के खिलाफ T20 में सबसे ज़्यादा मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड:
1) पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड: पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 18 बार हराया
2) भारत बनाम वेस्टइंडीज़: भारत ने वेस्टइंडीज़ को 17 बार हराया
3) भारत बनाम श्रीलंका: भारत ने श्रीलंका को 17 बार हराया
4) इंग्लैंड बनाम श्रीलंका : इंग्लैंड ने श्रीलंका को 17 बार हराया
Tagged:
indian cricket team team india Pakistan Cricket Team IND vs WI NZ vs PAK NZ vs PAK 2022