150 की रफ्तार वाले पाकिस्तानी गेंदबाज के साथ डॉक्टर ने किया खिलवाड़, फ्रैक्चर की जगह दूसरा इलाज कर बर्बाद किया करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
pakistan team bowler ihsanullah career in danger after doctor gave another treatment instead of fracture

Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ऐसे कई गेंदबाज हैं, जो बेहद तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर हैं और 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं. लेकिन, इस बीच जो खबर सामने आ रही है वो चौंका देने वाली है. पाकिस्तान टीम के एक गेंदबाज का करियर खतरे में पड़ गया है. इसका कारण डॉक्टरों की ओर से किया गया गलत इलाज है, जिसकी वजह से टीम का भविष्य खत्म हो सकता है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी?

खतरे में Pakistan Team के इस गेंदबाज का करियर

  • आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले सीजन में एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं, उस गेंदबाज का नाम इहसानुल्लाह था.
  • वो पिछले सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर चर्चाओं में थे. पीएसएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Team) में भी मौका मिला.
  • उन्होंने अप्रैल 2023 में वनडे में डेब्यू किया था और उस मैच के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. कोहनी की चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गये थे. लेकिन अब इस चोट के कारण उनका करियर खतरे में पड़ गया है.
  • गलत इलाज उन्हें परेशान कर दिया है. उन्हें फ्रैक्चर हुआ था, लेकिन इसका कुछ और ही कर दिया गया जिसके बाद उनकी चोट और गंभीर हो गई है.

इहसानुल्लाह की चोट के साथ हुआ खिलवाड़

  • दरअसल, डॉ. सोहेल सलीम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Team) बोर्ड की मेडिकल टीम ने शुरुआत में कोहनी की चोट के कारण इहसानुल्लाह को दरकिनार कर दिया था.
  • मेडिकल टीम उनकी चोट की गंभीरता को पूरी तरह समझ नहीं पाई है, जिसके कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी में देरी हो रही है.
  • हालांकि डॉ. सलीम ने इहसानुल्लाह के गलत इलाज और बोर्ड के गलत प्रबंधन से इनकार किया है.
  • क्रिकइंफो के मुताबिक, सलीम का कहना है कि इस मामले में कोई गलत काम नहीं हुआ है. उन्होंने शुरुआती इलाज में देरी की बात जरूर स्वीकारी है.

Pakistan Team: शुरुआत में की गई लापरवाही

  • अली तरीन ने कहा कि देरी की प्राथमिक तौर पर जांच होनी चाहिए. आपको बता दें कि इहसानुल्लाह पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हैं.
  • ऐसे में टीम के मालिक अली तरीन का कहना है कि पीसीबी का चिकित्सा विभाग स्कैन में इहसानुल्लाह की कोहनी के फ्रैक्चर का पता नहीं लगा सका और बाद  में उनकी कोहनी को सीधा करना शुरू कर दिया.
  • उनकी चोट की पुष्टि नहीं हो सकी और गंभीर चोट से इनकार किया गया. इसके बावजूद इस स्टार गेंदबाज ने ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जिसमें जिम और नियमित गेंदबाजी जैसी क्रिया शामिल थी.
  • लेकिन काफी दर्द की शिकायत के बाद उनका स्कैन कराया गया, जिसमें फ्रैक्चर का पता चला. काम के बोझ के कारण चोट और बढ़ गई.
  • अब जानकारों का मानना है कि यह चोट उनके करियर के लिए खतरा बन सकती है या उनकी तेज गेंदबाजी पर भी असर डाल सकती है.

इहसानुल्लाह को सर्जरी के लिए लंदन जाना चाहिए

  • मुल्तान के मालिक तरीन के अनुसार, इंग्लैंड में काम कर चुके फिजियो और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सलाहकार डॉ. जावेद से भी सलाह ली गई.
  • जिन्होंने यह भी खुलासा किया कि इहसानुल्लाह के कंधे पर एक अलग चोट की चिंता थी.
  • तरीन का मानना है कि इहसानुल्लाह को सर्जरी की जरूरत है और इसके लिए उन्हें लंदन भेजा जाना चाहिए. 22 साल के इहसानुल्लाह 29 अप्रैल 2023 से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी वनडे पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के लिए उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. यह मैच उनका वनडे डेब्यू मैच था.

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस भारतीय गेंदबाज की हो सकती है सप्राइज़ एंट्री, 9 साल से कर रहा है वापसी का इंतजार

PSL Pakistani Cricket Team Ihsanullah Ihsanullah Injury