VIDEO: नो-बॉल के चक्कर में हारिस रउफ भूल गए सारी शर्म, LIVE मैच में अंपायर के साथ करने लगे धक्का-मुक्की, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: नो-बॉल के चक्कर में हारिस रउफ भूल गए सारी शर्म, LIVE मैच में अंपायर के साथ करने लगे धक्का-मुक्की, वायरल हुआ VIDEO

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ियों को कई बार क्रिकेट मैदान पर बदतमीजी की सारी हदें पार करते हुए देखा गया है। पाक खिलाड़ियों का लाइव मैच में अंपायर या विरोधी टीम के खिलाड़ी से जा भिड़ना कोई नहीं बात है। वहीं, एक बार फिर पाकिस्तान टीम का एक खिलाड़ी अंपायर के साथ बदसलूकी करने की वजह से सुर्खियों में है। इस खिलाड़ी को बांग्लादेश प्रीमयर लीग के एक मुकाबले में अंपायर के साथ उलझते हुए देखा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pakistan Team के इस खिलाड़ी ने लाइव मैच में बदसुलूकी

Pakistan Team

बांग्लादेश में इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर 2023 का दौर जारी है। टूर्नामेंट के 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, 25वां मुकाबला सिल्हट स्ट्राइकर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच 27 जनवरी सिल्हट क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें रंगपुर को शानदार जीत हासिल हुई। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा।

लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाक्या घटा जिसे देख क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा भड़क उठा। दरअसल, सिल्हट सनराइजर्स और रंगपुर राइडर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के गेंदबाज हारिस रऊफ अंपायर के साथ भिड़ते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो मैच खत्म होने के बाद खूब वायरल हो रहा है।

Haris Rauf की अंपायर के साथ हुई अनबन

Pakistan Team

दरअसल, इस लीग में हारिस रऊफ (Haris Rauf) रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 27 जनवरी को हुए मैच में सिल्हट स्ट्राइकर्स की पारी के 20वें ओवर में जब टीम 9 विकेट के नुकसान पर 88 रन के स्कोर पर खेल रही थी तो हारिस की अंपायर से तीखी बहस हो गई। इस घटना के दौरान ऑनफील्ड अंपायर से नोक-झोंक करते हुए दिखे। जबकि स्ट्राइकर्स के कप्तान व विकेटकीपर नुरूल हसन भीइस लेट नो बाॅल काॅल को लेकर बातचीत की। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1618945118895235072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1618945118895235072%7Ctwgr%5E4b2ee8b414d90ddb44ae05bea459a6aa05f04791%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fpakistani-bowler-haris-rauf-got-into-a-fight-with-the-umpire-on-the-field-for-let-no-ball-video%2F

ऐसा रहा मैच का हाल

Pakistan Team

रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर सिल्हट स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 93 रन का लक्ष्य सौंपा। टोहिड हरिदोय, जाकिर हसन व मुश्फिकर रहीम गोल्डन डक पर आउट हुए, जबकि तनजीम साकीब (41) और मशरफ़े मूर्तजा (21) ही दहाई अंक का आंकड़ा छू सके।

जवाब में रंगपुर राइडर्स ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर दिए गए टारगेट को हासिल कर लिया। मेहदी हसन और रोनी तालुदकर ने क्रमशः 8 और 41 रन बनाए। मोहम्मद नईम और मोहम्मद नवाज के बल्ले से 18-18 रन निकले। नवाज और रोनी इस मैच में नाबाद रहे। लिहाजा टीम की 6 विकेट से जीत हुई।

Pakistan Cricket Team BPL 2022 Haris Rauf BPL