टीम इंडिया के साथ मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, 44 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान
Published - 19 Jul 2025, 01:48 PM | Updated - 19 Jul 2025, 02:03 PM

Pakistan Team: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. उसके बाद सितंबर में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है, अगर ये टूर्नामेंट आयोजित होता है तो, क्योंकि अब तक भारत ने ऑफिशियल तौर पर इस खिताबी जंग में हिस्सा लेने की ऑफिशियल हामी नहीं भरी है.
लेकिन, इसी बीच इस पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने भारत के साथ होने मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का स्क्वाड आने के साथ नए कप्तान की भी घोषणा हुई है और बोर्ड ने 44 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर को इसकी कमान सौंपी है.
Pakistan Team का स्क्वाड आया सामने
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WLC 2025) के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस टी20 टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान चैंपियन बनाम इंग्लैंड चैंपियन (Pakistan Champions vs England Champions) के बीच खेला गया.
इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का स्क्वाड रिलीज कर दिया गया था. जिसमें दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक जैसे घातक ऑल राउंडर को शामिल किया गया है. फैंस एक बार फिर अपने पंसदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए देख सकेंगे.
रूतुराज गायकवाड़ के सिर चढ़ा घमंड, इंग्लैंड दौरे पर खेलने से किया इनकार, हेड कोच का फूटा गुस्सा
इस 44 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर को मिली कैप्टेंसी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WLC 2025) के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) टीम की कमान 44 साल ऑल राउंडर को सौंपी गई है. हम बात करे रहे मोहम्मद हफीज की, जिन्हें इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) का कप्तान चुना गया है. हफीज ने यूनिस खान (Younis Khan) की जगह उन्होंने आधिकारिक रूप से कप्तानी संभाली है
बता दें कि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. कप्तानी के साथ-साथ मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बैटिंग में भी मेला लूट लिया था. बता दें कि उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 54 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने इंग्लैंड चैंपियन को 5 रनों से हरा दिया. इस पारी के हफीज को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मैच
फैंस लंबे समय से भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले जाने वाले मैच का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि दोनों टीमों के एशिया कप 2025 और टी20 विश्व कप 2026 में आमने सामने होने की सिर्फ उम्मीदे हैं। लेकिन उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WLC 2025) में भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन (India Champions vs Pakistan Champions) बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
इस मुकाबले में भारत की ओर से युवराज सिंह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनके साथ पठान ब्रॉदर्स होंगे. जबकि स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना, शिखर धवन और अंबाती रायुडू खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं पाकिस्तान टीम की ओर से मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज जैसे बड़े खिलाड़ी होंगे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.
बता दें कि पहले सीजन में भारत चैंपियन बनाम पाकिस्तान चैंपियन के बीच फाइनल मैच खेला गया था. भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला टाइटल अपने नाम किया था. ऐसे में फैंस को एक बार दोनों टीमों के फाइनल देखने को मिल सकता है. अगर, दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है तो.
WCL 2025 के लिए Pakistan Team का स्क्वाड
पाकिस्तान चैंपियंस की टीम : मोहम्मद हफीज (कप्तान), शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, कामरान अकमल, आमिर यामीन, सोहेल खान और सोहेल तनवीर
यह भी पढ़े : Manchester Test से पहले टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 353 मुकाबले खेलने के बाद दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान
Tagged:
PAKISTAN TEAM Mohammad Hafeez India Champions Pakistan Champions World Championship of Legends 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर