टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी देश तैयारी कर रहे हैं, जिसका आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है. इस बार मेगा इवेंट की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और यूएसए संयुक्त रूप से कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारियों को अभी से ही शुरु कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया है, जिसकी कमान बार बाबर आज़म को दी गई है. वहीं पाकिस्तान टीम में फिक्सिंग के मामले में बैन झेल चुके एक खिलाड़ी को भी मौका दिया है.
T20 World Cup 2024 की तैयारी में पाकिस्तान
- टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान घर पर ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला 18 अप्रैल को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 25 अप्रैल को खेला जाएगा.
- ऐसे में पाकिस्तान ने टी-20 सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है, जिसमें 17 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
- टीम की कमान बाबर आज़म के कंधो पर होगी, जिन्हें हाल ही में दुबारा सिमित ओवर में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया है.
5 साल का बैन झेल चुके खिलाड़ी की एंट्री
- न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को भी टीम में शामिल किया गया है. आमिर की 4 साल बाद टीम20 में वापसी हुई है.
- उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2020 में खेला था. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो आमिर ने पीएसएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से पीसीबी ने उन्हें नेशनल टीम में शामिल कर लिया.
- बताते चलें की मैच फिक्सिंग मामले में आमिर के उपर बैन भी लग चुका है और वे 5 साल का प्रतिबंध भी झेल चुके हैं. उनके अलावा इमाद वसीम को भी टीम में शामिल किया गया है.
- इमाद ने बीते साल ही इंटरनेशनल प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया. हालांकि साल 2024 में ही उन्होंने संन्यास से यू टर्न लिया था. उन्होंने भी पीएसएल में अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाज़ी के साथ भी खासा प्रभावित किया.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान , जमान खान.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मयंक यादव ने LSG की उम्मीदों को किया चकनाचूर, IPL 2024 के 2 मैच में जलवा दिखाकर हुए बाहर