एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर-अफरीदी-नसीम का कटा पत्ता, सबसे तेज शतक जड़ने वाले की एंट्री

Published - 19 Jul 2025, 04:51 PM | Updated - 19 Jul 2025, 05:00 PM

Pakistan Team Announced Before Asia Cup 2025 Babar Afridi Naseem Cut Entry Of One Who Scored Fastest Century 1

Asia Cup 2025: इस साल सितंबर में भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जाना है। पिछली बार भारतीय टीम ने एशिया कप अपने नाम किया था। अब एक बार फिर से टीम इंडिया इस इवेंट की दावेदारी पेश कर रही है। लेकिन एशिया कप 2025 से पहले ही पाकिस्तान टीम का ऐलान हुआ है। इस टीम में 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

खास बात ये है कि इस टीम में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। लेकिन एक 22 साल के युवा खिलाड़ी की सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड में एंट्री कराई है, जिसने हाल ही में सबसे तेज शतक जड़ कई दिग्गजों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। कौन है ये खिलाड़ी, जानने के लिए पढ़िये पूरी रिपोर्ट...?

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या की अगुवाई में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे दुबई की फ्लाइट

Asia Cup 2025 से पहले हुआ पाकिस्तान टीम का ऐलान

सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान टीम का ऐलान हुआ है। ये टीम 20 जुलाई से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए हुई है। इस टीम में 5 बल्लेबाज, 5 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को मौका मिला है। इस टीम की कप्तानी सलमान आगा के हाथ में सौंपी गई है।

हैरान करने वाली बात यह है कि एक समय टी20 टीम की आन बान शान और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इतना ही नहीं नसीम खान को भी मौका नहीं मिला है, जबकि 22 साल के हसन नवाज ने टीम में स्थान बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी को मिला मौका

Pakistan Team Announced Before Asia Cup 2025 Babar Afridi Naseem Cut Entry Of One Who Scored Fastest Century

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 22 साल के हसन नवाज को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। हाल ही में उन्होंने सबसे तेज शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 44 गेंद में अपना शतक पूरा किया था।

इस तरह से खिलाड़ी ने बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बताते चलें, हसन दाएं हाथ के एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2022 में नेशनल टी20 कप से पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी शुरुआत की थी। अब एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी खिलाड़ी को मौका मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हो गई फिक्स, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, अक्षर...

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम-

फखर ज़मान, हसन नवाज़, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फ़रहान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, सलमान मिर्ज़ा, सुफियान मुकीम

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, RCB को चैंपियन बनाने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज को भी मौका

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम-

लिटन दास, जेकर अली, मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, रिशाद हुसैन, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला टी-2020 जुलाईशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
दूसरा टी-2022 जुलाईशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
तीसरा टी-2024 जुलाईशेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

डिसक्लेमर- एशिया कप 2025 के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही एसीसी इसका शेड्यूल अनाउंस कर सकती है। जिसके बाद से टीम का ऐलान भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, दल में शामिल किए गए 7 खूंखार ऑलराउंडर्स

ये भी पढ़ें- महिला वनडे कप 2025 शेड्यूल का ICC ने किया ऐलान, जानिए वेन्यू और कितनी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Tagged:

Pakistan Cricket Team pak vs ban Asia Cup 2025 Bangladesh vs Pakistan Hassan Nawaz
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर