Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए गुरुवार की शाम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. वहीं 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर स्क्वॉड से जोड़ा है. 15 सितंबर को पीसीबी चयनकर्ताओं की ओर से अनाउंस की गई टीम में कुछ खिलाड़ियों का पत्ता भी काट दिया है. जिसमें फखर जमान और शाहनवाज दहानी का भी नाम शामिल है. लेकिन, टीम में इंजरी से जूझ रहे शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है. कैसी है वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) आइये देखते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान
बाबर आजम के नेतृत्व में घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम (Pakistan Team) में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को की वापसी देखकर फैंस काफी खुश होंगे. शाहीन चोट के चलते एशिया कप 2022 में भी शामिल नहीं हो सके थे. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शान मसूद को भी टीम में मौका दिया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शान मसूद को टी20 इंटरनेशनल में अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ऐसे में उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ तुरूप के पत्ते के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. जबकि हैदर अली को भी इस बार टीम में शामिल किया गया है. जोकि आखिरी बार दिसंबर 2021 में टीम के लिए खेले थे.
फखर जमां को टीम से दिखाया बाहर का रास्ता
हालांकि फखर जमां को रिजर्व खिलाड़ियों के साथ रखा गया है. शान मसूद को टी20 ब्लास्ट में अच्छे प्रदर्शन का तोहफा मिला है और वह पहली बार टी20 मैच पाकिस्तान के लिए खेलेंगे. इससे पहले वह वनडे और टेस्ट में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. हैदर अली को फखर जमां की जगह टीम में मौका मिला है. जमां का ये साल बल्ले से बेहद खराब रहा है.
वहीं रिपोर्ट ऐसा भी थी कि फखर इंजरी का सामना कर रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सात टी20 मैच में 13.71 की औसत से सिर्फ 96 रन बनाए हैं. वहीं शाहीन लंदन में घुटने की चोट के कारण रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं और उनके अक्टूबर में होने वाले टूर्नामेंट से पहले अगले महीने गेंदबाजी शुरू करने की उम्मीद है. आपको बता दें कि यही टीम टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी. जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी है पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद, उस्मान कादिर.
रिजर्व: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.