Babar Azam: क्रिकेट के मैदान पर और बाहर अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं, जो खेल की असली सुंदरता को सामने लाती हैं। ऐसा ही एक वाकया हाल ही में पाकिस्तान और श्रीलंका मैच के बाद देखने को मिली। इस मामले ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। क्रिकेट से परे एक दिल से दिल का रिश्ता सामने आया। वजह थी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और उनकी टीम की ओर से किया गया एक जेस्चर। इससे जुड़ा एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।
Babar Azam ने ग्राउंड स्टाफ का आभार जताया
दरसअल पाकिस्तान की टीम काफी दिन तक हैदराबाद में थी। आईसीसी विश्व कप कार्यक्रम का शेड्यूल कुछ ऐसा था कि उनका यहां लंबा समय बिताना पड़ा। पहले यहां से पाकिस्तान की टीम ने दो अभ्यास मैच खेले। इसके बाद टूर्नामेंट में टीम ने अपने दो मुख्य मुकाबले भी हैदराबाद से ही। इस बीच देखा गया कि पाकिस्तान टीम और हैदराबाद के स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ के बीच अच्छे और दोस्ताना रिश्ते बने।
अब जब इस टीम ने यहां सीजन का आखिरी ग्रुप मैच खेला तो सभी खिलाड़ियों और टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ग्राउंड स्टाफ का आभार जताया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पाक टीम के सभी खिलाड़ी ग्राउंड स्टाफ के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हुए नजर आए।
पाकिस्तान खिलाड़ियों ने ग्राउंड स्टाफ के साथ खिंचवाई तस्वीर
वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने इन मंडलियों को जर्सी भी गिफ्ट की। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Pak Vs SL) मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों ने हैदराबाद में ग्राउंड स्टाफ के साथ तस्वीरें खिंचवाई। साथ ही उनको धन्यवाद दिया। हालांकि इस दौरान बाबर आजम(Babar Azam) के जेस्चर ने सबका दिल जीत लिया। दरसअल उन्होंने इन कर्मचारियों को अपनी जर्सी गिफ्ट की थी। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को नीचे भी देखा जा सकता है।
देखें तस्वीर
Babar Azam gifted his jersey to the Hyderabad groundstaff. pic.twitter.com/CKPlYxIBSa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2023
A fabulous gesture from Babar Azam to the Hyderabad ground staff 🇵🇰💚 #BabarAzam𓃵
Video Credit: @ICC#PAKvsSL | #PAKvSL | #SLvPAK | #SLvsPAK | #Rizwan | #CWC23| #WorldCup2023 | #ICCWorldCup pic.twitter.com/Y73nknfVvN
— Zainab Abbas (@ZainabAbbasPK) October 10, 2023
हैदराबाद में पाकिस्तान ने जीते अपने दोनों मैच
मालूम हो हैदराबाद में विश्व कप के तीन मैचों का आयोजन किया गया था। इनमें से दो मैच पाकिस्तान के यही थे और अपने दोनों ही मैच उन्होंने जीते। पाकिस्तानी टीम ने क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद में ही हासिल किया था। संक्षेप में कहें तो ये मैदान पाकिस्तान टीम के लिए बेहद खास बन गया। टीम को इस क्षेत्र में कई खास पलों का भी अनुभव हुआ। इसके चलते अब टीम के खिलाड़ियों ने वहां काम कर रहे ग्राउंड स्टाफ को धन्यवाद दिया और एक बार फिर से कई लोगों का मानना है कि क्रिकेट दिल और भावनाओं का खेल है।