एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, ICC रैंकिंग में अफ्रीका ने दिया झटका, जानिए भारत समेत बाकी टीमों का हाल

Published - 06 Sep 2025, 08:00 AM | Updated - 06 Sep 2025, 08:14 AM

ICC ODI Rankings

ICC: क्रिकेट जगत में हर बार नई रैंकिंग्स बदलाव और रोमांच की कहानी लेकर आती हैं। बुधवार 3 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जारी की ICC की ताज़ा ODI रैंकिंग्स में कुछ ऐसी तस्वीर पेश की है जिसने एशिया कप 2025 से पहले ही माहौल गरमा दिया है।

भारत ने फिर से साबित कर दिया कि उसका दबदबा वनडे क्रिकेट में कायम है, वहीं पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है और साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त छलांग लगाकर सबको चौंका दिया है।

ICC वनडे रैंकिंग्स में भारत का दबदबा कायम

भारतीय टीम पिछले एक साल से लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है। 36 मुकाबलों से मिले 4471 अंक और 124 रेटिंग के साथ भारत नंबर-1 ODI टीम बनी हुई है। यह सिर्फ टीम स्तर पर ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा साफ दिख रहा है।

  • शुभमन गिल ने 784 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दुनिया के नंबर-1 ODI बल्लेबाज़ का ताज अपने सिर सजाए रखा है।
  • रोहित शर्मा ने 756 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर छलांग लगाई है।
  • विराट कोहली भी चौथे स्थान पर मजबूती से टिके हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज़ों में तीन भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि भारत क्यों विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइनअप माना जाता है।

ICC वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के लिए यह ICC रैंकिंग्स किसी बुरे सपने से कम नहीं रहीं। हाल के मुकाबलों में लगातार मिली हारों और अस्थिर प्रदर्शन ने टीम की रैंकिंग पर गहरी चोट की है। पाकिस्तान अब पाँचवें स्थान से फिसलकर छठे स्थान पर आ चुका है और श्रीलंका ने उसे पीछे छोड़ते हुए चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ श्रृंखला में खराब प्रदर्शन और महत्वपूर्ण मौकों पर कमजोर रणनीति पाकिस्तान के लिए भारी पड़ी। बल्लेबाज़ी में स्थिरता की कमी और गेंदबाज़ी में धार की कमी साफ दिखाई दी। यही कारण रहा कि टीम रैंकिंग्स में उसका सफर नीचे की ओर जाता दिख रहा है ।

खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग्स भी कुछ खास नहीं रहीं। बाबर आज़म को अपने पुराने स्थान से नीचे आना पड़ा है, जबकि नए खिलाड़ी सलमान अली आगा और अबरार अहमद ने थोड़ी बहुत प्रगति जरूर दिखाई है। लेकिन टीम के कुल प्रदर्शन के लिहाज़ से यह बिल्कुल अच्छा नहीं है।

ICC वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को भी हुआ नुकसान

पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड को भी ICC वनडे रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा हैं। 2019 विश्वकप में शानदार सफलता हासिल करने के बाद इंग्लैंड वनडे क्रिकेट में अपनी लय कायम नहीं रख सका।

पिछले दो बड़े टूर्नामेंट— ICC 2023 विश्वकप और ICC 2025 चैंपियंस ट्रॉफी—में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और दोनों बार उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।

इसके अलावा इंग्लैंड फ़िलहाल अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में वनडे सीरीज खेल रही हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड 0 -2 से हार चूका हैं और इस वनडे सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड की रेटिंग गिरी हैं।

इंग्लैंड को पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा वही लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मुक़ाबले में इंग्लैंड को पांच रन से हार मिली। अब इंग्लैंड टीम की वनडे में रेटिंग 87 अंक हो गई है और टीम 8वें नंबर पर मौजूद है।

साउथ अफ्रीका ने लगाई लंबी छलांग

इस बार सबसे बड़ा सरप्राइज़ साउथ अफ्रीका ने दिया। इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज हराकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ICC ODI रैंकिंग्स में लंबी छलांग मारी है। इस जीत ने उन्हें अहम अंक दिलाए और अब वह पाँचवें स्थान पर मजबूती से काबिज हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान पीछे खिसक गया है।

सिर्फ टीम स्तर पर ही नहीं, बल्कि गेंदबाज़ी रैंकिंग्स में भी साउथ अफ्रीका का सिक्का चल रहा है। 35 वर्षीय केशव महाराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दुनिया के नंबर-1 ODI गेंदबाज़ का स्थान फिर से हासिल कर लिया है।

ये भी पढ़े : इन 2 बल्लेबाजों के लिए काल बने ऋतुराज गायकवाड़ के 184 रन, वेस्टइंडीज सीरीज से अब हो रहे ड्रॉप

बाकी टीमें कहाँ खड़ी हैं?

श्रीलंका ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर जगह बनाई है। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अभी भी टॉप-5 में बने हुए हैं, लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीका की तेज़ रफ्तार से सावधान रहना होगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश वनडे रैंकिंग में क्रमश नौवे और दसवे स्थान पर मौजूद हैं जबकि अफगानिस्तान की टीम वनडे में इंग्लैंड से ऊपर हैं वनडे में अफ़ग़ानिस्तान सातवें पायदान जबकि इंग्लैंड आठवे पायदान पर हैं

एशिया कप 2025 से पहले बड़ा संकेत

इन ताज़ा ICC रैंकिंग्स का सीधा असर एशिया कप 2025 पर पड़ना तय है। भारत इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी दावेदार बनकर उतरेगा क्योंकि टीम के पास बेहतरीन फॉर्म और अनुभव है। पाकिस्तान के लिए यह चेतावनी है कि अगर उसने रणनीति और टीम संयोजन में सुधार नहीं किया, तो एशिया कप में उसकी राह मुश्किल हो सकती है।

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की सफलता बाकी टीमों को यह संदेश देती है कि लगातार मेहनत और सही समय पर प्रदर्शन करने से कोई भी टीम रैंकिंग्स में बड़ा बदलाव ला सकती है।

एशिया कप की डार्क हॉर्स साबित हो सकती ये कमजोर टीम, भारत को भी चौंका कर उठा सकती ट्रॉफी

Tagged:

indian cricket team Pakistan Cricket Team ICC ODI Rankings icc rankings

भारत 4471 अंकों और 124 रेटिंग के साथ नंबर-1 ODI टीम बना हुआ है। इसके अलावा व्यक्तिगत बल्लेबाज़ी रैंकिंग्स में भी शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप-5 में शामिल हैं, जिससे भारत का दबदबा साफ झलकता है।

पाकिस्तान छठे स्थान पर खिसक गया है, जबकि श्रीलंका चौथे स्थान पर पहुँच गया है। वहीं इंग्लैंड का प्रदर्शन लगातार खराब रहा और साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद उसकी रेटिंग गिरकर 87 अंक रह गई, जिससे टीम आठवें पायदान पर पहुँच गई है।