पाकिस्तान का स्टार बल्लेबाज KKR के लिए खेल रहा क्रिकेट, शाहरूख खान दे रहे मुंह मांगी रकम
Published - 18 Jul 2025, 03:22 PM | Updated - 18 Jul 2025, 03:37 PM

Table of Contents
KKR : आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। 2008 में मुंबई में हुए आंतकी हमलों के बाद उन्हें मौके मिलना बंद हो गए। इसके बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी सीधे तौर पर लीग में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहरुख़ ख़ान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के लिए खेलता हुआ नज़र आया है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं।
यह पाकिस्तानी खिलाड़ी KKR के लिए खेल रहा क्रिकेट
आप जानते ही होंगे कि अमेरिका में होने वाली लीग MLC को मिनी IPL भी कहा जाता है। क्योंकि इस लीग में शामिल होने वाली 6 में से 4 टीमों के मालिक IPL फ्रेंचाइजी के मालिक हैं। केकेआर (KKR) टीम का भी नाम इसी लिस्ट में शामिल है। शाहरुख़ ख़ान की टीम MLC में लॉस एंजिल्स के नाम से जानी जाती है।
हाल ही में संपन्न हुए सीज़न में पाकिस्तानी खिलाड़ी सैफ़ बदर (Saif Badar) भी इसी टीम का हिस्सा था। बता दें कि उनका जन्म 1998 में पाकिस्तान के सालकोट में हुआ था। वह एक मध्यक्रम बल्लेबाज़ होने के साथ-साथ एक स्पिन गेंदबाज़ भी हैं। मेजर क्रिकेट लीग 2025 में वो शाहरूख की मालिकाना वाली टीम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे।
सैफ बदर ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
केकेआर (KKR) के लिए सैफ बदर (Saif Badar) के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने एमएलसी 2025 में 10 मैचों की 7 पारियों में 170 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 और औसत 24 का रहा है। वहीं 54 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 9 गंगन चुंबी छक्के देखने को मिले। उनके आंकड़े इस बात की गवाही हैं कि उन्होंने इस सीजन ठीक ठाक प्रदर्शन किया था।
घरेलू क्रिकेट में सैफ का प्रदर्शन
मेजर क्रिकेट लीग में केकेआरर (KKR) की सिस्टर फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले सैफ बदर (Saif Badar) के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 21 प्रथम श्रेणी, 43 लिस्ट ए और 51 टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः कुल 979, 842 और 562 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके नाम एक शतक भी है, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आया था। इसके अलावा, उनके नाम कोई शतक नहीं है। लेकिन उन्होंने एक अर्धशतक ज़रूर लगाया है। अगर हम उनके कुल अर्धशतकों पर नज़र डालें, तो उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं।
केकेआर की टीम सिर्फ़ दो मैच ही जीत पाई
हालांकि, अगर एमएलसी 2025 में केकेआर (KKR)के स्वामित्व वाली लॉस एंजिल्स टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो यह टीम 10 में से सिर्फ़ 2 मैच ही जीत पाई। 8 मैचों में हार के साथ, यह टीम चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही।
एमएलसी 2025 में केकेआर की लॉस एंजिल्स टीम
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, एलेक्स हेल्स, शेरफेन रदरफोर्ड, एनरिक नॉर्टजे, आंद्रे फ्लेचर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, तनवीर संघा, अली खान, उन्मुक्त चंद, आदित्य गणेश, नितीश कुमार, कार्तिक गट्टेपल्ली, कॉर्न ड्राई, सैफ बदर, शैडली वैन शाल्विक, मैथ्यू ट्रॉम्प
ये भी पढिए : 15 वनडे, 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज पर KKR टीम ने खेला दांव, अपनी फ्रेंचाइजी में किया
Tagged:
Pakistan Cricket Team kkr shah rukh khan cricket news MLC 2025 Saif Badarऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर