श्रीलंका के साथ 3 टी20 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने, सलमान (कप्तान), बाबर, शाहीन, राउफ......

Published - 11 Dec 2025, 02:49 PM | Updated - 11 Dec 2025, 02:57 PM

Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जनवरी में होने वाली इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है, जिसकी कमान सलमान अली आगा को सौंपी जा सकती है, जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले हारिस रऊफ को भी दल में शामिल किया जा सकता है।

वहीं, इस दौरे की पुष्टि होते ही खिलाड़ियों ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। बता दें कि, ये सीरीज आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई है।

सलमान होंगे कप्तान!

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए सलमान अली आगा को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। सलमान की कप्तानी में पाकिस्तान (Pakistan) ने हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला जीती थी, जिसके फाइनल में उन्होंने श्रीलंका को ही हराया था।

लेकिन इस बार चुनौती कठिन होने वाली है, क्योंकि श्रीलंका को श्रीलंका में हराना पाकिस्तान (Pakistan) के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है। ऐसे में सलमान अली आगा को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ कप्तानी इस बार करनी होगी।

वहीं, सलमान को बल्ले से भी टीम की जीत में योगदान देना होगा, क्योंकि बीती पांच पारियों में वह केवल एक अर्धशतक लगाने में सफल हुए हैं, जबकि तीन बार वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

बाबर, शाहीन, राउफ......

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान बाबर आजम उनके स्लो स्ट्राइक रेट के कारण काफी लंबे समय से टी20 टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे। लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने बाबर पर एक बार फिर भरोसा जताया है।

टी20 टीम से बाहर चल रहे बाबर आजम को त्रिकोणीय सीरीज में वापसी का मौका मिला था, जहां उन्होंने 5 पारियों में 127 रन ठोके थे। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को भी स्क्वाड में चुना जा सकता है। बता दें कि, अफीदी और हारिस की तेज गेंदबाजी जोड़ी श्रीलंका से कठिन सवाल पूछ सकती है।

कब खेली जाएगी सीरीज?

पाकिस्तान (Pakistan) का श्रीलंका दौरा अगले महीने 7 जनवरी से शुरू हो रहा है। वहीं, दूसरा मैच 9 जनवरी और 11 जनवरी को आखिरी मैच खेला जाएगा। तीनों मैचों की मेजबानी श्रीलंका के दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बता दें कि, यह सीरीज FTP शेड्यूल के अनुसार निर्धारित नहीं थी, लेकिन आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज का आयोजन किया गया है, जिसकी घोषणा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की थी।

बता दें कि, यह सीरीज पाकिस्तान (Pakistan) के लिहाज से भी काफी अहम होने वाली है, क्योंकि मैन इन ग्रीन को उनके सभी मैच श्रीलंका में ही खेलने हैं और यह सीरीज उनके खिलाड़ियों को वहां पर सामंजस्य बिठाने में मदद करेगी।

Pakistan का संभावित स्क्वाड

बाबर आजम, फखर जमान, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, सईम अयूब, अबरार अहमद, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान तारिक, फखर जमान, हारिस रऊफ, शादाब खान (उप कप्तान)।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, बाबर नहीं ये 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

7 जनवरी 2026।

श्रीलंका में।