ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे सिलेक्ट और पाकिस्तान शाहीन के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। जिसका समापन आज यानि 27 मार्च को हुआ है। आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 32 रन की शानदार जीत हासिल की, उनकी ओर से क्रेग एरविन ने शानदार 195 रन की पारी खेली। लेकिन मुकाबले के सुर्खियों में आने की सबसे बड़ी वजह पाक टीम की ओर से की गई बॉल टेम्परिंग बन गई है। जिसके लिए ऑन फील्ड अंपायर की ओर से उन्हें सख्त सजा भी सुनाई गई।
पाकिस्तान शाहीन ने की बॉल टेम्परिंग
दरअसल, पाकिस्तान शाहीन के गेंदबाज पूरी पारी में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को रोकने के लिए संघर्ष करते रहे। मोहम्मद अली और आमिर जमाल दो-दो विकेट लेने में सफल रहे। हालांकि, शाहनवाज दहानी ने एक कठिन दिन का सामना किया और अपने कोटे के 10 ओवरों में 105 रन दिए। इस बीच ऑन फील्ड अंपायर की ओर से टीम शाहीन को बॉल टेम्परिंग का गुनहगार पाते हुए 5 रनों की पेनल्टी भी लगा दी।
जिम्बाब्वे ने 32 रनों से मारी बाजी
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो पाकिस्तान शाहीन की ओर से टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का चुनाव किया गया था। लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ता हुआ नजर आया। क्योंकि इनोसेन्ट काया और क्रेग एरविन के बूते जिम्बाब्वे ने 286 रन का विशालकाय लक्ष्य पाक टीम के सामने रखा। जिसका पीछा करते हुए पाक टीम की ओर से मुबासिर खान ने 115 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा रोहेल नाजिर और कमरान ग़ुलाम ने क्रमश: 87 और 56 रन का अहम योगदान दिया। लेकिन यह जिम्बाब्वे के टारगेट से पार पाने के लिए काफी नहीं था।
4-2 से सीरीज जिम्बाब्वे के नाम
इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। 6 मैचों की इस शृंखला में मेहमान जिम्बाब्वे ने 4 मैच जीते हैं, तो पाकिस्तान सिर्फ 2 मुकाबले अपने नाम करने में कामयाब हो पाया।
यह भी पढ़ें - इस दिन एक बार फिर होगी विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी