बड़ी खबर: शेड्यूल का ऐलान होते ही पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 खेलने से किया मना, ICC के सामने रखी बेतुकी शर्त
Published - 28 Jun 2023, 07:48 AM

Table of Contents
विश्व-कप 2023 (World Cup 2023) की मेज़बानी भारत कर रहा है. वहीं आईसीसी ने 27 जून को विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है जिसका आगाज़ 5 अक्टूबर से होने वाला है. विश्व भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत–पाकिस्तान मैच पर टिकी होंगी. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री के साथ इंतेज़ार भी कर रहे हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन सामने आई अपडेट के मुताबिक पाकिस्तान की टीम ने भारत आने से मना कर दिया है.
आईसीसी ने ठुकराई शर्ते
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए पीसीबी ने अपने मैच को अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलौर में जबकि ऑस्ट्रलिया के खिलाफ चेन्नई में कराने की मांग की थी. जिसको आईसीसी ने ठुकरा दिया है. दरअसल पाकिस्तान की टीम को डर सता रहा है कि चेन्नई की पिच पर अफगानिस्तान के फिरकी गेंदाबाज़ धमाल मचा सकते हैं. हालांकि शेड्यूल बदलने की मांग को लेकर आईसीसी ने पीसीबी की मांग को ठुकरा दिया. इस मसले के बाद पाकिस्तान ने भारत आने की फिर गीदड़भभकी दी है.
सरकार करेगी फैसला
पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अभी भी चेयरमैन का पद खाली चल रहा है. हालांकि पीसीबी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को 17 जुलाई तक टाल दिया गया है. हालांकि एक पीसीबी के एक सूत्र नें आधिकिक रूप से यह साफ किया कि पाकिस्तान विश्व कप 2023 में हिस्सा लेगा या नहीं इसका फैसला सरकार करेगी. शेड्यूल की मंज़ूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा. सूत्र ने कहा "विश्व कप में हमारी भागीदारी, 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ मैच या अगर हम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं तो मुंबई में खेलना, यह सब सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा।"
पाकिस्तान ने जारी नहीं किया एनओसी
वहीं सूत्र के मुताबिक सरकार ने अबतक भारत दौरे के लिए अब तक एनओसी जारी नहीं किया है. गौरतलब है कि किसी भी देश का क्रिकेट बोर्ड अपनी सरकार से अनमुती मिलने के बाद ही दूसरे देश का दौरा करता है जिसको लेकर आधिरकारी ने कहा "हमने आईसीसी को पहले ही सूचित कर दिया है कि टूर्नामेंट में हमारी भागीदारी या आयोजन स्थलों पर कोई भी मुद्दा सबसे पहले पीसीबी को भारत की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी मिलने से जुड़ा है."
आपको बता दें कि साल 2008 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली गई है. हालांकि भारत ने साल 2008 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है लेकिन पाकिस्तान ने भारत का आखिरी दौरा साल 2016 टी-20 विश्व कप में किया था.
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला, PCB ने जिस बात का जताया था डर, ICC ने वही कर दिया पाक को झटका
Tagged:
IND vs PAK World Cup 2023