भारत से हार के बाद पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, इस एक गलती की वजह से होना पड़ेगा बाहर

Published - 22 Sep 2025, 12:19 PM | Updated - 22 Sep 2025, 12:21 PM

Pakistan

Pakistan: एशिया कप 2025 अब सुपर-4 राउंड में पहुंच चुका है। 20 सितंबर से शुरू हुए दूसरे राउंड में पहला मुकाबला 20 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

वहीं, इसके अगले दिन 21 सितंबर, रविवार को भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 की तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है, लेकिन पड़ोसी देश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

भारत के खिलाफ मिली 6 विकेट से शर्मनाक हार ने पाकिस्तान (Pakistan) के फाइनल खेलने में संदेह खड़ा कर दिया है, क्योंकि अब उनकी एक गलती उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।

Pakistan पर लटकी तलवार

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर तलवार लटनी शुरू हो गई है। हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan) के अभी सुपर-4 में दो मुकाबले शेष हैं, लेकिन अगर वह इनमें से एक भी मैच हारता है तो फिर उन्हें अपना बोरिया बिस्तर समेटकर वापस घर लौटना पड़ेगा।

हालांकि, पाकिस्तान के अगले मैच श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों से होना है, जिनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट काफी धमाकेदार रहा है। ऐसे में अगर पाकिस्तान (Pakistan) को फाइनल का टिकट कटाना है तो फिर उन्हें अपनी क्षमता से बेहतर क्रिकेट खेलना होगा, ताकि वह 28 सितंबर को फाइनल में पहुंच सके।

इन टीमों से भिड़ेगी पाकिस्तान

भारत से मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान की अगली भिड़ंत 24 सितंबर को श्रीलंका से होगी। जो भी टीम यह मुकाबला हारेगी वह आधिकारिक तौर पर फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी, जबकि दूसरी टीम की उम्मीदें यहां जीवित रहेंगी।

वहीं, पाकिस्तान (Pakistan) का सुपर-4 में अंतिम मैच 25 सितंबर को बांग्लादेश से होगा। हालांकि, पाकिस्तान फाइनल में पहुंचेगी या नहीं, इस बात का निर्भर उनके अगले दोनों मुकाबलों पर करता है, क्योंकि एक भी हार उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर सकता है।

भारत-बांग्लादेश का फाइनल संभव

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में अभी तक भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया है। विश्व की नंबर एक टी20 टीम अपने स्थान के अनुसार प्रदर्शन कर रही है, जिसके बाद उनकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी अधिक हैं। साथ ही भारत का नेट रन रेट भी प्लस में चल रहा है।

वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश ने पहले सुपर-4 मैच में श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले की ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। भारत-बांग्लादेश की शुरुआती जीत के बाद इन दोनों टीमों का फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी अधिक लग रही हैं।

"कैसा रहा संडे?" भारत की जीत के बाद इरफान पठान ने लिए पाकिस्तान टीम के मजे, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जले पर छिड़का नमक

सुपर-4 की अंक तालिका

भारत-पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच समाप्ति के बाद अंक तालिका में नजर डाले तो वहां पर टीम इंडिया शीर्ष स्थान पर मौजूद है। भारत ने एक मैच में एक जीत के साथ यह स्थान हासिल किया है, जबकि उनका नेट रन रेट भी 0.689 का है।

वहीं, दूसरे स्थान पर बांग्लादेश की टीम है जिसने श्रीलंका को हराया था। उनका नेट रन रेट 0.121 का है। जबकि श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान (Pakistan) की टीम चौथे स्थान पर विराजमान है।

हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि 28 सितंबर, रविवार को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का सुपर हिट मुकाबला देखने को मिलता है या उससे पहले ही पाक टीम घर वापसी कर लेगी।

एशिया कप 2025 सुपर-4 अंक तालिका

टीममैचजीतहारटाईNRअंकNRR
भारत110002+0.689
बांग्लादेश110002+0.121
श्रीलंका101000-0.121
पाकिस्तान101000-0.689

"वो चीटिंग करते हैं...: पाकिस्तान की हार से तिलमिलाए वसीम अकरम, भारत पर लगाए बेईमानी के संगीन आरोप

Tagged:

pak vs ban india vs pakistan PAK vs SL Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 में सुपर-4 में 4 टीमें हैं: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका।

पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे।