एशिया कप में भारत के खिलाफ उतरेगी पाकिस्तान की सबसे खतरनाक प्लेइंग XI, 20 ओवर में ही कर देगी टीम इंडिया का काम तमाम

Published - 24 Aug 2023, 12:01 PM

एशिया कप में भारत के खिलाफ उतरेगी पाकिस्तान की सबसे खतरनाक प्लेइंग XI,

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. इस मैचे के साथ ही एशिया कप का रोमांच बढ़ेगा. इसके पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में पाकिस्तान ने जिस तरह से अफगानिस्तान को धूल चटाई है उसे देखते हुए भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है. एशिया कप में भारत के लिए खिलाफ मैच पाकिस्तान ऐसा ही तूफानी प्रदर्शन करना चाहेगा और उसके लिए इस खतरनाक प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है.

टॉप ऑर्डर में होंगे ये बल्लेबाज

Babar Azam
Babar Azam

एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ उतरेगा. ओपनिंग में फखर जमान और इमाम-उल-हक में होंगे. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके फखर जमान को भारतीय टीम शायद ही भूले. 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में यही बल्लेबाज भारत की हार का कारण बना था.

दूसरी तरफ इमाम-उल-हक लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ भी पहले मैच में इस बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान होंगे. जो टी 20 विश्व कप 2021 में भारतीय गेंदबाजी को रुला चुके हैं. इसके बाद युवा बल्लेबाज सलमान आगा को मौका मिल सकता है.

दो ऑलराउंडर

Shadab Khan
Shadab Khan

भारत के खिलाफ मैच पाकिस्तान अपनी प्लेइंग XI में 2 टॉप ऑलराउंडर्स को शामिल कर सकता है. शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ये दो ऑलराउंडर हो सकते हैं. इफ्तिखार अहमद ने टी 20 विश्व कप 2022 में भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी तो वहीं शादाब खान भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका उदाहरण उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दिया था.

इन 4 खतरनाक गेंदबाज को मिल सकता है मौका

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्लेइंग XI में जो सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं वो हैं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह. इनके साथ ओसामा मीर को भी मौका दिया जा सकता है. भारत के लिए अफरीदी, रऊफ और नसीम की तिकड़ी बड़ा खतरा साबित हो सकती है. अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रन के छोटे लक्ष्य को बचाते हुए उन गेंदबाजों ने जिस तरह अफगानिस्तान को 59 रन पर ढेर किया उससे टीम इंडिया की चिंता और बढ़ गई है. खासकर हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी से. इनको खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा चैलैंज होगा वहीं पाकिस्तान चाहेगा कि ये गेंदबाज अफगानिस्तान के खिलाफ किए प्रदर्शन को भारत के खिलाफ दुहराएं.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, ओसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

ये भी पढ़ें - आयरलैंड दौरे के खत्म होते ही रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान

Tagged:

IND vs PAK team india asia cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.