IND vs PAK: भारत को रौंदने के लिए बाबर ने रचा बड़ा षड्यंत्र, पाकिस्तान की प्लेइंग-XI में खूंखार खिलाड़ी को दी एंट्री, डर में हैं रोहित-विराट
Published - 13 Oct 2023, 11:39 AM

IND vs PAK: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. दोनों ही देशों ने अपने पहले दो मुकाबले जीते हैं. अब नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का 7 बार आमना-सामना हुआ, जिसमें पाकिस्तान को सातों मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में बाबर आजम इस मुकाबले को जीतकर भारत के जीत रथ को रोकना चाहेंगी. ऐसे में भारत के खिलाफ बाबर इस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं?
IND vs PAK: क्या बाबर सेना विश्व कप में भारत को हरा पाएगी?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में 7 साल बाद भारत में विश्व कप खेलने आई है. शनिवार अहमदाबाद में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस महामुकाबले में दोनों टीमें की निगाहें अपनी विश्व कप की तीसरी जीत पर होगी. ऐसे में यह देखने कफी दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम किस टीम पर भारी पड़ेगी.
मगर आकंड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का 7 बार आमना-सामना हुआ. जहां भारत ने उन्हें हर बार धूल चटाई. पाकिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. क्या बाबर आजम विश्व कप में भारत को पहली बार हरा पाएंगे? पाकिस्तान जिस फॉर्म में नजर आ रही है. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि भारत उन्हें आसानी से हरा देगा.
अब्दुल्ला शफीक संभाल सकते हैं ओपनिंग की कमान
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पूरे प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगी. इस मैच में कुछ गलती नहीं करना चाहेंगे. सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं, सलामी बल्लेबाज की बात करें तो इमाम-उल-हक के साथ अब्दुल्ला शफीक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. अब्दुल्ला ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
जबकि मीडिल ऑर्डर में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. रिजवान अच्छी लय में है लेकिन बाबर पिछले दोनों मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए है. बाबर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 10 रन ही बनाए. वह भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. इनके अलावा सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान फिनिशर की भूमिका निभा सकते है.
IND vs PAK: प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Pakistan-1-1-1024x538.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ एक बदलाव कर सकती है. इस मुकाबले में मोहम्मद नवाज की जगह मोहम्मज वसीम जूनियर को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. नवाज का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. वह बॉलिंग और बौटिंग में प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं. ऐसे में बाबर भारत के खिलाफ एक तेज गेंदबाज को एक्सट्रा खिला सकते हैं. क्योंकि अहमदाबद की पिच तेज गेंदबाजों को काफी सूट करती है.
पाकिस्तान की भारत के खिलाफ संभावित प्लेइंग-XI: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मज वसीम जूनियर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
Tagged:
IND vs PAK World Cup 2023 Rohit Sharma babar azam Pakistan Cricket Team