पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच 3 मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस श्रंखला को इंग्लैंड ने पहले ही 2-0 से अपने नाम कर लिया है। तीसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तीन क्रिकेट बोर्ड ने 15 दिसंबर को पाकिस्तान प्रीमियर लीग (Pakistan Premier League) का ड्राफ्ट आयोजित किया गया।
इस लीग के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। इस ड्राफ्ट के दौरान एक घटना घटित हुई। जिसके बाद पाक क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Pakistan Premier League की शुरूआत से पहले रमीज राजा का उड़ा मजाक
पाक और इग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज पर इंग्लिश टीम ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। मेहमान टीम ने मेजबान टीम को पाकिस्तानी सरजमीं पर करारी शिकस्त दी है। घर में सीरीज हारने के बाद पाक टीम की कड़ी आलोचनाए की जा रहा है। इसी बीच पाक टीम के चैयरमैन रमीज राजा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, पीएसएल (Pakistan Premier League) 2023 के ड्राफ्ट इवेंट के लाइव शॉ में पहले तो बत्ती चली गई और साथ ही लाइव एंकर का माइक भी बंद हो गया। प्रोडक्शन टीम की इस बड़ी गलती के चलते इस इवेंट के इंतज़ामों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, दुनियाभर के फैंस पाकिस्तान का एक बार फिर से मज़ाक उड़ा रहे हैं।
वहीं इस इवंट में एकंर जैनाब अब्बास कहती हुई सुनाई पड़ती है कि अब लाइट आ गई और कार्यक्रम दोबारा चालू किया जा सकता है। इस दौरान पूरे हॉल में अंधेरा ही अंधेरा छाया रहता है। जिसके बाद जैनाब अब्बास खुद पाकिसतान की किरकिरी करती हुई सुनाई पड़ती है।
विदेशी खिलाड़ी लेते है Pakistan Premier League में हिस्सा
गौरतलब है कि पाकिस्तान प्रीमियर लीग (Pakistan Premier League) में दुनिया भर के बड़े-बड़े खिलाड़ी शिरकत करते है। पिछली साल शाहीन अफरीदी की कप्तानी में लाहौर कलेंदर ने खिताबी जीत हासिल की थी। इस लीग में 6 टीम हर साल हिस्सा लेती है।
हाल, ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पीएसएल को दुनिया की सबसे मुश्किल लीगो में से एक बताया था। लेकिन, इस ब्लंडर के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक बार फिर से मजाक उड़ाया जा रहा है।