भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन आई सामने, सैम आयूब समेत 3 खिलाड़ी बाहर
Published - 20 Sep 2025, 10:34 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:38 PM

Table of Contents
Pakistan: एशिया कप 2025 में सुपर-4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है और अब क्रिकेट फैंस का सबसे बड़ा इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाना है। हर बार की तरह इस बार भी इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दोनों देशों के दर्शकों में रोमांच और जोश देखने को मिल रहा है।
क्रिकेट की यह जंग केवल मैदान तक सीमित नहीं रहती, बल्कि दोनों देशों के बीच मौजूद ऐतिहासिक राइवलरी इसे और खास बना देती है। यही कारण है कि एशिया कप 2025 का यह मैच अभी से ही चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है। इस बीच मैच से पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के खिलाफ सुपर 4 में सैम अयूब समेत तीन बदलाव किये हैं। आइये एक नज़र डालते हैं पाकिस्तान (Pakistan) की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
ग्रुप स्टेज में भारत का दबदबा
ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने बेहद दमदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। यह जीत एकतरफा रही और भारत ने दिखा दिया कि मौजूदा समय में उसकी टीम कहीं ज्यादा संतुलित और लय में है।
अभिषेक शर्मा की 31 रनों की आक्रामक पारी , तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के क्रमशः 31 और नाबाद 47 रनों के योगदान और जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाज़ी से भारतीय टीम को जीत मिली।
इसके उलट पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी पूरी तरह लड़खड़ा गई थी और टीम बड़े स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। गेंदबाज़ी में भी शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद जैसे प्रमुख गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों को रोक नहीं पाए। यही वजह है कि ग्रुप मैच के बाद पाकिस्तान के प्रदर्शन पर कई सवाल उठे और टीम मैनेजमेंट ने सुपर-4 में नए कॉम्बिनेशन पर विचार किया।
IND vs PAK : हैंडशेक विवाद बना था सुर्खियों में
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का पिछला मुकाबला केवल खेल के लिहाज से ही नहीं, बल्कि विवादों के कारण भी चर्चित रहा। मैच से ज्यादा सुर्खियां "हैंडशेक विवाद" ने बटोरी थीं।
भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा टॉस के समय रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोक दिया था।
इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नाखुशी जताई थी और रेफरी को बदलने की मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने PCB की इस मांग को खारिज कर दिया। बाद में यह मामला कुछ समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा और फैंस ने जमकर अपनी राय दी। हालांकि अब सुपर-4 के मैच से पहले दोनों टीमों का ध्यान केवल क्रिकेट पर है।
नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा Pakistan
भारत जैसे मज़बूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी रणनीति को बदला है। टीम मैनेजमेंट ने इस बार बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अनुभव और स्थिरता को तरजीह दी है। टॉप ऑर्डर में फखर जमान की जिम्मेदारी होगी कि वे पावरप्ले में टीम को तेज़ शुरुआत दिलाएंगे, जबकि विकेटकीपर मोहम्मद हारिस लचीले बल्लेबाज़ के रूप में खेल की गति तय कर सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर की कमान कप्तान सलमान अली आगा और खुशदिल शाह संभालेंगे, जो मैच की परिस्थितियों के हिसाब से तेज़ी भी ला सकते हैं और पारी को संभाल भी सकते हैं। ऑलराउंडर हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ टीम को बैट और बॉल दोनों में गहराई प्रदान करेंगे।
गेंदबाज़ी की बात करें तो पाकिस्तान का पेस अटैक हमेशा से उसकी ताकत रहा है। शाहीन अफरीदी नई गेंद से भारतीय बल्लेबाज़ों को चुनौती देंगे, वहीं हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर मिडिल और डेथ ओवरों में विकेट निकालने की जिम्मेदारी उठाएंगे। स्पिन विभाग में अबरार अहमद का रोल अहम होगा, क्योंकि भारतीय बल्लेबाज़ अक्सर लेग स्पिन के खिलाफ आक्रामक खेलने की कोशिश करते हैं।
Pakistan की प्लेइंग इलेवन में होंगे बड़े बदलाव
सुपर-4 के इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। टीम प्रबंधन तीन खिलाड़ियों, सैम आयूब, साहिबजादा फरहान और हसन नवाज को बाहर कर सकती है। इन तीनों खिलाड़ियों से टीम को उम्मीदें थीं, लेकिन ग्रुप स्टेज में इनका प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा।
सैम आयूब ने लीग स्टेज के तीन मैचों में अपना खाता भी नहीं खोला ।साहिबजादा फरहान भी अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर साबित नहीं कर पाए। वहीं युवा हसन नवाज को बल्लेबाज़ी में मौके मिले लेकिन वह टीम के लिए उपयोगी योगदान नहीं दे सके। यही कारण है कि सुपर-4 में पाकिस्तान अब कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकता है।
भारत के खिलाफ Pakistan की संभावित प्लेइंग XI
फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर
Tagged:
IND vs PAK Pakistan Cricket Team pakistan Asia Cup 2025