"इससे तो बर्तन साफ कराने चाहिए थे" इस पाक खिलाड़ी को नहीं मिला अनंत अंबानी की शादी का न्योता, तो साथी खिलाड़ी ने उड़ाया मज़ाक
Published - 04 Mar 2024, 07:08 AM

Anant Ambani: एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी का प्री-वेडिंग इवेंट गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया. तीन दिन तक चले ही भव्य समारोह में दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां नजर आई. वर्ल्ड की सबसे मंहगी शादी में उद्योग जगत, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट के नामचिन खिलाड़ियों को भी न्योता मिला.
लेकिन, रिलायंस ग्रुप के चैयरमैन ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किसी प्लेयर को आमंत्रित नहीं किया. इस बीच एक पाक खिलाड़ी ने अनंत अंबानी (Anant Ambani) के शादी समारोह में नहीं बुलाए जाने पर अपनी टीम के साथी का सरेआम मजाक बना दी. जिसके बाद उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पाक खिलाड़ी का Anant Ambani की शादी में निमंत्रण नहीं मिलने पर उड़ा मजाक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Anant-Ambani-wedding-1024x538.jpg)
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनीं हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शादी समारोह में करीब 1000 करोड़ खर्च कीजिए जाने संभावना है. जिसके बाद यह शादी दुनिया की सबसे महंगी तरीन शादियों में शुमार हो जाएंगी. इससे पहले कभी किसी ने इतना पैसा खर्च नहीं किया.
जामनगर में तीन दिन तक चले ही भव्य समारोह में दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां नजर आई. Facebook के फाउंडर और इसकी पेरेंट कंपनी मेटा के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंचे. वहीं माइक्रोसोफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी नजर आए. क्रिकेट की दुनिया से तमाम बड़े सितारे इस विशाल शादी में शिरकत करने गुजरात पहुंचे. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को घास तक नहीं डाली गई. जिसके बाद शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dhahani) ने अपनी टीम के खिलाड़ी का सरेआम मजाक बना डाला.
शाहनवाज दहानी ने सरेआम चचा इफ्तिखार कर दी खिंचाई
नंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं बुलाया गया तो वह इसे बेइज्जती के तौर पर महसूस कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) के रिएक्शन से लगाया जा सकता है. उन्होंने चचा के नाम से मशहूर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahamed) का एक्स पर एक फोटो शेयर किया. जिसमें वह हाथ में लिए एक पर्ची को गौर से पढ़ रहे हैं. दहानी ने इस फोटो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, इफ्तिकार अहमद को लास्ट मिनट पर नंत अंबानी की प्री वेडिंग के लिए इंविटेशन मिला. जिसके बाद फैंस ने से भी सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए चचा का जमकर मजाक उड़ाया.
https://twitter.com/ShahnawazDahani/status/1764487764488183995
Koi is gadhe ka phone chheen lo
— مدثر حسن وانى (@kaeshurr1) March 4, 2024
Abe Ambani ki shadi ka card hai Babar Azam ki nhi Jo ese parchi me likh k invitation aaega . Zuth to safai se bol lo
— Tasneem Hanif 🇮🇳 (@TasneemKhatai) March 4, 2024
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 4, 2024
Safai ka kaam krna hai ab toh
— Div🦁 (@div_yumm) March 4, 2024
Tagged:
Iftikhar Ahmed mukesh ambani Shahnawaz Dahani Anant Ambani