"भारत है कौन उनके बिना खेलेंगे..", चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, तो मिली खुली धमकी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
pakistan-player-hasan-ali-said-that-champions-trophy-2025-will-be-played-without-team-india

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर विवाद छिड़ चुका है। भले ही आईसीसी और बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन कथित तौर पर दोनों देशों की टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से बहस करते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान टीम के गेंदबाज का नाम जुड़ गया है। इस खिलाड़ी ने दावा किया है कि टीम इंडिया के बिना भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)  खेली जा सकती है।

Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

  • दरअसल, आईसीसी ने पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेज़बानी की ज़िम्मेदारी सौंपी है। लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने के लिए हरी झंडी नहीं दिखाई है।
  • हालांकि, उन्होंने इसके लिए इनकार भी नहीं किया है। लेकिन क़यास लगाए जा रहे हैं की बीसीसीआई भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर रोक लगा देगी।
  • इसके बाद से ही दोनों देशों के दिग्गजों के बीच विवाद छिड़ गया है। जहां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी बीसीसीआई के इस फ़ैसले से सहमत है तो वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी बोर्ड की आलोचना कर रहे हैं।

भारत के बिना खेला जाएगा Champions Trophy 2025?

  • इस कड़ी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हसन अली का भी नाम जुड़ गया है।  पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आनी चाहती ही तो कोई बात नहीं।
  • साथ ही हसन अली ने दावा किया है कि भारत सरकार राजनीति को क्रिकेट में लेकर आती है, जबकि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में आकर खेलना चाहता हैं।
  • चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2025 (Champions Trophy 2025) उनके बिना खेली जा सकती है। समा टीवी से बात करते हुए हसन अली ने कहा, "अगर हम वहां (भारत) खेलने जा रहे हैं, तो उन्हें भी पाकिस्तान आना चाहिए.

टीम इंडिया को लेकर किया बड़ा दावा

  • हसन अली ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, "बहुत से लोगों ने अनगिनत बार कहा है कि खेल को राजनीति से दूर रहना चाहिए.
  • लेकिन अगर आप इसे अलग एंगल से देखेंगे, तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरव्यू में कहा कि वह पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं.
  • इसका यह मतलब नहीं है कि टीम नहीं खेलना चाहती है. वह आना चाहते हैं. लेकिन ज़ाहिर है कि उनके पास विचार करने के लिए अपनी नीतियां, देश और बोर्ड हैं."

"Champions Trophy 2025 पाकिस्तान में ही होगा"

  • बात को आगे बढ़ाते हुए हसन अली ने दावा किया कि टीम इंडिया हिस्सा नहीं लेगी तो इसका मतलब ये नहीं कि क्रिकेट खेला ही नहीं जाएगा।
  • "जैसा कि हमारे चेयरमैन कह चुके हैं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तानी में होने वाली है तो यह पाकिस्तान में ही होगी. अगर इंडिया नहीं आना चाहती तो हम उनके बगैर खेलेंगे.
  • पाकिस्तान में क्रिकेट खेला जाना चाहिए और अगर इंडिया हिस्सा नहीं लेना चाहती, तो इसका यह मतलब नहीं कि क्रिकेट खत्म हो गया. इंडिया के अलावा और भी कई टीमें हैं."

साल 2008 में किया था भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान दौरा

  • मालूम हो कि भारतीय टीम ने आख़िरी बार पाकिस्तान दौरा साल 2008 में  किया था। इसके बाद से ही भारतीय खिलाड़ी किसी भी टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी मुल्क नहीं गई है।
  • राजनीतिक तनाव और खिलाड़ियों की सुरक्षा की वजह से भारत सरकार ने टीम के पाकिस्तान जाने पर रोक लगा रखी है। इसी के चलते एशिया कप 2023 भी हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। 

यह भी पढ़ें: खलील अहमद नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे श्रीलंका सीरीज में चुने जाने के हकदार, एक तो 160 की रफ्तार से उखाड़ता है स्टंप्स

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका नहीं बल्कि अमेरिका का ये खिलाड़ी IPL 2025 की नीलामी में बिकेगा सबसे महंगा, सभी टीमें 40 करोड़ तक देने को तैयार

indian cricket team Pakistan Cricket Team hasan ali Champions trophy 2025