PAK vs UAE मैच से 2 घंटे पहले पाकिस्तान समान बांधकर बैठा, इस वजह से एशिया कप 2025 का किया बॉयकाट
Published - 17 Sep 2025, 07:01 PM | Updated - 17 Sep 2025, 11:38 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच खेला जाना है. यह मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करो या मरो वाला है. पाकिस्तान को इस मुकाबले में यूएई से हार मिलती है तो सुपर-4 में पहुंचने का सपना टूट सकता है. जबकि जीतने पर सुपर-4 का टिकट सुनिश्चित हो जाएगा.
लेकिन, इस मैच (PAK vs UAE)से चंद घंटों पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)से बॉयकॉट कर स्वदेश लौटने की तैयार कर ली. हालांकि इससे पहले खबर सामने आई था कि पाकिस्तान किसी भी हाल में एशिया कप का बॉयकॉट नहीं करेगा. मगर अचानक ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान अपने तीसरे मैच में यूएई से ना खेलने का फैसल लिया ?
Asia Cup 2025 में यूएई से नहीं खेलेगा पाकिस्तान !
पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के शुरु होने में 2 घंटे से भी कम का समय बचा है. फैंस इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचना भी शुरु कर दिया है ताकि इस लाइव मैच का लुफ्त उठा सके. मगर, इस मैच के शुरू होने से पहले कैंसिल होने का बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच मुकाबला नहीं खेला जाएगा. जिसका खुलासा पाकिस्तान के पत्रकार इतिशाम उल हक (Ihtisham Ul Haq) ने किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयक करते हुए लिखा कि,
''पाकिस्तान आज (17 सितंबर) मैच नहीं खेलेगा, पाकिस्तान और यूएई के बीच कोई मैच नहीं होगा. मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को अपने कमरों में वापस जाकर आराम करने करने का आदेश दिया है.''
Breaking News 🚨
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 17, 2025
Pakistan is not playing today, no match between Pakistan and UAE. Management told players to back to their rooms and rest. #AsiaCup2025
PAK vs UAE मैच होगा कैंसिल !
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी हरक़त की वजह से मुश्किल में घिरती ही चला जा रहा है. पाकिस्तान ने सूर्यकुमार यादव के हाथ नहीं मिलाए जाने पर मैच रैफरी के खिलाफ ICC से शिकायत दर्ज की थी. पीसीबी ने अपनी शिकायत पर मैच रैफरी को हटाए जाने की मांग की थी. इतना ही नहीं. मोहसिन नकवी ने कहा था कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह उन मैच का बॉयकॉट करेंगे. जिसमें मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट मैच का हिस्सा होंगे.
हालांकि पाकिस्तान की शिकायत का आईसीसी पर कोई असर नहीं हुआ और उनकी अपील को खारिज कर दिया. वहीं अब जब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 10वां मैच पाकिस्तान और यूएई (PAK vs UAE) के बीच शुरु होने में कम समय बचा है. उससे पहले पाकिस्तानी पत्रकार ने खुलासा किया है किय मैच टल सकता है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा है कि यह मैच एक घंटे देरी से शुरू होगा. पाकिस्तान टीम होटल से मैदान की ओर जा रही है.
पाकिस्तान भुगतना होगा बड़ा खामियाजा
जैसी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगर यूएई के खिलाफ अपना तीसरा मैच नही खेलेगी. इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. उनके लिए यह मैच काफी अहम है. अगर, सुपर-4 में जगह बनाना चाहते हैं.
उन्हें हल हाल में यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. अगर पाकिस्तान इस मैच में हिस्सा नहीं लेती है तो उनका सफर लीग स्टेज के मैचों में ही समाप्त हो सकता है और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की रेस से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़े : पाकिस्तान की शिकायत के बाद क्या अब टीम इंडिया को मिलाना पड़ेगा हाथ या फिर करेगी बहिस्कार? बड़ा अपडेट आया सामने
Tagged:
PCB Pakistan Cricket Team Asia Cup 2025 PAK vs UEA 2025 pakistan boycott asia cupऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर