पाकिस्तान एशिया कप 2025 से बाहर, इस तरह अब सुपर-4 में भी नहीं कर पाएगी क्वालीफाई
Published - 15 Sep 2025, 05:38 PM | Updated - 15 Sep 2025, 05:54 PM

Pakistan: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) का अभियान अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। भारतीय टीम से मिली करारी हार ने उसके आत्मविश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है। ऐसे हालात में सुपर-4 में क्वालीफाई करने की उसकी राह आसान नहीं दिख रही।
हालांकि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में एक जीत दर्ज की है, लेकिन वो जीत ओमान जैसी नई और अनुभवहीन टीम के खिलाफ आई, जिससे उसकी ताकत और फॉर्म पर सवाल खड़े होना लाज़मी है।
Pakistan हो सकती है टूर्नामेंट से बाहर
ग्रुप चरण में भारतीय टीम के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद एशिया कप 2025 में अपनी छाप छोड़ने की पाकिस्तान (Pakistan) की उम्मीदें टूट गई हैं।बड़ी उम्मीदों के साथ टूर्नामेंट में उतरी यह टीम अब सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लेगी या नहीं इसका भरोसा नहीं है।
पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को मिली इस शुरुआती हार ने न केवल उनके प्रशंसकों को निराश किया है, बल्कि क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच उनकी टीम के चयन, बल्लेबाजी क्रम और समग्र रणनीति को लेकर बहस भी छेड़ दी है। यूएई और ओमान जैसी उभरती हुई टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण, पाकिस्तान का अभियान भरोसेमंद नहीं लग रहा।
यूएई से मिलेगी टक्कर!
पाकिस्तान को लीग टेबल का आखिरी मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ खेलना है। ऐसे में अगर यूएई पाकिस्तान को हरा देती है तो उसके लिए इससे शर्मनाक स्थिति और नहीं हो सकेगी।
यूएई के पास भले ही अनुभव ज्यादा न हो लेकिन घरेलू पिच का साथ जरूर है। ऐसे में अगर उनकी स्पिन गेंदबाजी अपनी पिचों पर जलवा बिखेरती है तो पाकिस्तान (Pakistan) के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। वैसे बीते कुछ समय में यूएई ने कई टीमों को चौंकाया है।
यही नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ अगर यूएई उलटफेर करने में कामयाब होती है तो ये परिणाम एसोसिएट देशों के लिए संभावित ऐतिहासिक क्वालीफिकेशन के द्वार खोल देगा। और अगर यूएई ओमान को भी हरा देता है, तो पाकिस्तान प्रतियोगिता से पूरी तरह बाहर हो जाएगा। यूएई अंक तालिका में आगे बढ़ जाएगा, जो सीधे तौर पर उसे ग्रुप-ए सुपर-4 क्वालीफाई करने का ऐतिहासिक मौका मिलेगा।
हो सकता है उलट-फेर
फिलहाल भारत से मिली हार के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) का नेट रन रेट पॉजिटिव है। उसका नेट रन रेट +1.649 है, यानी कि पाकिस्तान टीम अब भी सुपर-4 में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है, लेकिन उसके बाहर होने की संभावना भी बनी हुई है।
अगर पाकिस्तान को अगले मैच में यूएई से हार मिलती है तो पाकिस्तान का नेट रनरेट नीचे गिरेगा। साथ ही उसके प्वाइंट भी एक जीत के साथ 2 ही रह जाएगा। जबकि यूएई प्वाइंट और रनरेट दोनों में उससे निकल सकती है। क्योंकि आज ओमना के खिलाफ होकी ने वाले मुकाबले में यूएई को जीतना जरूरी होगा। ऐसा होते ही वो पाकिस्तान को पछाड़ सुपर-4 के लिए आगे निकल जाएगी।
हालांकि अभी ये भविष्य की बात है और यूएई की टीम एशिया कप में फिलहाल ग्रुप-ए की अंक तालिका में सबसे नीचे है और उसका नेट रन रेट -10.483 है। दूसरी ओर, अगर ओमान की टीम भारत और यूएई के खिलाफ होने वाले अपने आगामी मैचों में दोनों को हरा देती है और पाकिस्तान यूएई से हार जाता है या मैच रद्द हो जाता है, तो ओमान पाकिस्तान से आगे निकल जाएगा और टूर्नामेंट में पाकिस्तान (Pakistan) का सफर समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- 'घर में तो लड़ाईयां होती रहती....' हाथ ना मिलाने वाले विवाद पर बोले शोएब अख्तर, कही अजीबोगरीब बात
Tagged:
team india PAKISTAN TEAM UAE Asia Cup 2025 UAE vs Oman UAE VS PAK