एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस साल होने वाले एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान के कंधो पर थी. लेकिन बीसीसीआई सचिय शाह पहले ही यह साफ कर चुके हैं की भारतीय टीम किसी भी हाल में पाकिस्तान नहीं जाएगी. उन्होंने सुरक्षा का हवाला देते हुए एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराने की बात कही थी. लेकिन पाकिस्तान ऐसा करने सा बार-बार मना कर रहा है. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान को हटाकर किसी दूसरे देश को लाने की तैयारी कर चुका है.
Asia Cup 2023 टूर्नामेंट से हो जाएगी पाकिस्तान की छुट्टी
गौरतलब है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह पाकिस्तान को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की बात कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान हर हाल में एशिया कप का आयोजन अपने पास ही रखना चाहता है. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह पाकिस्तान को हटाकर किसी और देश को लाने की तैयारी कर सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा था कि इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है. लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा करने से मना कर दिया जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल दूसरे देश को लाने की तैयारी कर सकता है.
नेपाल की होगी Asia Cup 2023 में एंट्री
पड़ोसी देश नेपाल में क्रिकेट का क्रेज़ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. नेपाल की नेशनल क्रिकेट टीम भी शानदार खेल दिखा रही है. हाल ही में नेपाल ने यूएई को हराकर एशिया कप 2023 में क्वालीफाई करने वाली छठी टीम बनी है. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान को हटा सकता है और कुल पांच देशों के साथ ही एशिया कप खेल सकता है.
हाइब्रिड मॉडल पर भी नहीं बनी बात
दरअसल पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने कहा था कि टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है. लेकिन शुरुआती के 6 मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे वहीं टीम इंडिया अपना मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा करने से भी मना कर दिया. बीसीसीआई एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन हर हाल में न्यूट्रल वेन्यू पर रखना चाहती है इस वजह से एशिय कप के शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: पिता से बगावत कर बना क्रिकेटर, फाइनल में धोनी को रुलाया, अब इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दावा