पाकिस्तान का उन्मुक्त चंद बना ये खिलाड़ी, अंग्रेजी सरजमीं में शतक जड़कर PCB के मुंह पर जड़ा तमाचा, टैलेंट में बाबर का भी बाप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Pakistan Origin Usman Khawaja Smashed century in ashes 2023 1

ENG vs AUS: इंग्लैंड में इन दिनों 5 मैचों की एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेला जा रहा है. इग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसाल पर 393 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दी थी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. जिसमें सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है.

ENG vs AUS: एशेज सीरीज में उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक

Usman Khawaja

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों टीमों ने इस मुकाबले में बढ़त बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. शुरूआत में कंगारू टीम बुरी तरह से लड़ खड़ा गई थी. लेकिन सलामी बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग का परिचय दिया.

इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे द एशेज सीरीज में पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया. उन्होंने 100 रन बनाने के लिए 199 गेदों का का सहारा लिया. यह उनके टेस्ट करियर का 15वां शतक हैं.  ख्वाजा ने अपने करियर में पहली बार इंग्लैंड की धरती पर शतक लगाया है.

उस्मान ख्वाजा ने ये बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Ashes- Usman Khawaja

एशेज सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कमाल की बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए संकट मोचक बनकर इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामन डटे रहे.  उन्होंने 275 गेंदों में 126 रन बनाकर वह क्रीज पर जमे हुए हैं. उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए.

इस दरौन उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. यह उनका साल 2023 में  तीसरा शतक है. जबकि इंग्लैंड की धरती पर उनका यह  पहला शतक है. इसके अलावा साल 2022 से उस्मान ख्वाजा ने अभी तक 7 लगाए हैं. उन्होंने जो रूट की बराबरी कर ली है. रूट ने भी 7 शतक ही लगाए हैं. लेकिन उस्मान ने जॉनी बेयरस्टो को पीछे छोड़ दिया.

यह भी पढ़े: BCCI ने नहीं दिया मौका, तो केन्या की टीम से खेलने पहुंचा 21 साल का खिलाड़ी, 1 मैच में झटके 4 विकेट

Usman Khawaja The Ashes ENG vs AUS 2023