World Cup 2023: देश में इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है. इस टूर्नामेंट में फिल्हाल लीग स्टेज का अंतिम दौरे चल रहा है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका दो सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. बाकी दो स्थानों के लिए 6 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वही इस मेगा इवेंट के बीच एक टीम ने बड़ा बदलाव किया है. पाकिस्तान को धोखा देने वाले इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को जिम्बाब्वे का कप्तान बनाया गया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
World Cup 2023 के बीच जिम्बाब्वे ने बदला अपना कप्तान
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट ने 37 साल के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को नया टी20 कप्तान नियुक्त किया है. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने यह फैसला नामीबिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे की 3-2 से हार के बाद लिया है. हालांकि, क्रेग एर्विन टेस्ट और वनडे टीमों का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जबकि डेव हॉटन भी मुख्य कोच के रूप में बरकरार रहेंगे है. इसकी जानकारी बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
पाकिस्तान से है सिकंदर रजा का खास रिश्ता
पाकिस्तान में जन्मे सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं. साल 2002 में वह जिम्बाब्वे आए और वहीं से दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया. 2013 में उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. वह लंबे समय से जिम्बाब्वे के लिए बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते अब विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच 37 वर्षीय को टी20ई कप्तान के रूप में नियुक्ति किया गया है.
क्रिकेट बोर्ड ने खुद सिकंदर रजा को लेकर किया ऑफिशियल ऐलान
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
"शनिवार को विक्टोरिया फॉल्स में अपनी बैठक के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) बोर्ड द्वारा घोषित बदलावों में से एक में ऑलराउंडर सिकंदर रजा को जिम्बाब्वे की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है."
जिम्बाब्वे ने मुख्य कोच डेव हॉटन को बरकरार रखा है. लेकिन, चयन पैनल में बदलाव किया है. पुरुषों के चयन पैनल में अब तीन सदस्य होंगे, जिसमें डेविड मुटेंद्र संयोजक बने रहेंगे और हॉटन और एल्टन चिगुंबुरा शामिल होंगे. जेडसी ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, "पुरुषों के चयन पैनल में अब तीन सदस्य होंगे, जिसमें डेविड मुटेंद्र संयोजक रहेंगे और हॉटन और एल्टन चिगुम्बुरा शामिल होंगे."
BREAKING NEWS: Raza named 🇿🇼 T20I captain as ZC rings the changes
All-rounder Sikandar Raza has been named as Captain of Zimbabwe’s T20 international team in one of the changes announced by the Zimbabwe Cricket (ZC) Board after its meeting held in Victoria Falls on Saturday pic.twitter.com/UxatXFpfvm
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) November 4, 2023
World Cup 2023 क्वालीफायर मैच में जिम्बाब्वे का रहा खराब प्रदर्शन
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले ICC T20 विश्व कप 2024 के क्वालिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए सिकंदर रजा को यह जिम्मेदारी दी है. बता दें कि टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेलना है. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जिम्बाब्वे की टीम पहले राउंड चरण में शीर्ष पर रहने के बाद अपने सुपर सिक्स ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही थी. इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये. इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)क्वालीफायर में भी टीम का ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, विराट कोहली नहीं बल्कि इस दिग्गज ने रचा इतिहास