जिम्बाब्वे से फिर हारते-हारते बची पाकिस्तान, अंतिम ओवर में इस बल्लेबाज ने पलट दी पूरी बाजी, बाबर शून्य पर OUT
Published - 19 Nov 2025, 12:21 PM | Updated - 19 Nov 2025, 01:08 PM
Table of Contents
पाकिस्तान (Pakistan) और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गई ट्राई सीरीज के कड़े मुक़ाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने ज़िम्बाब्वे को आखिरी ओवर में पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए।
जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) ने आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान को दो अंक मिले और मोहम्मद नवाज को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जिम्बाब्वे की दमदार शुरुआत लेकिन बीच में ढही बल्लेबाजी
टॉस पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान सलमान अली आग़ा ने जीता और पहले ज़िम्बाब्वे को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट और टी मारुमनी ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 72 रन जोड़कर टीम को मजबूत आधार दिया।
मारुमनी 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद जिम्बाब्वे की रफ्तार अचानक थम गई। कुछ ही देर बाद बेनेट भी 36 गेंदों पर 49 रन की पारी खेलकर आउट हो गए और इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही।
मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बावजूद कप्तान सिकंदर रजा ने पारी को संभालते हुए जिम्मेदाराना बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाए, जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे की टीम 8 विकेट पर 147 रन तक पहुंच सकी।
शुरुआती ओवरों में महंगी गेंदबाजी के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। मोहम्मद नवाज सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट निकाले। शाहीन अफरीदी 34 रन देकर 1 विकेट ले सके, जबकि सलमान मिर्जा, साईम अयूब और अबरार अहमद ने भी एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।
Pakistan की लड़खड़ाती शुरुआत
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम शुरुआती चरण में 54 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। आखिरी 10 ओवरों में 92 रन की जरूरत होने के कारण मैच जिम्बाब्वे के पक्ष में जाता दिख रहा था।
कठिन स्थिति में फखर जमां और उस्मान खान ने पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़कर पाकिस्तान को मुकाबले में वापस ला दिया। फखर ने 32 गेंदों पर 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 44 रन बनाए, जिसके बाद वह आउट हुए।
फखर के आउट होने के बाद उस्मान खान ने जिम्मेदारी निभाते हुए 28 गेंद पर 37 रन की मूल्यवान पारी खेली। उनके साथ मोहम्मद नवाज ने भी तेजी से बल्लेबाजी की और 12 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों की 33 रन की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन बनाकर मुक़ाबले को पांच विकेट से जीत लिया।
जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि रिचर्ड नग्वारा, टी मपोसा और ग्रीम क्रीमर को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए।
ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे की हुई एंट्री
इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका के साथ तीसरी टीम अफगानिस्तान थी, लेकिन अफगानिस्तान में बमबारी की घटना के बाद टीम ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे को तीसरी टीम के रूप में शामिल किया, जिसने पहले ही मैच में पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दी।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।