"वीडियो देखकर काफी दुखी हूं", मुरी में हुए दर्दनाक हादसे पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने जताया दुख

author-image
Rahil Sayed
New Update
pakistan- murree image

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में टूरिस्ट प्लेस पर हुए दर्दनाक हादसे से हर कोई दंग रह गया है. मुरी इलाके में बर्फ में गाड़ियों के फंसने के कारण 20 से अधिक पर्यटकों की मौत हो गई है. इसी के साथ रेस्क्यू मिशन में तैनात मिलिट्री का कहना है कि उन्होंने 300 से अधिक बर्फ में फंसे लोगों को बचाया है. वहीं इस घटना के संबंध में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने ट्वीट कर अपना दुख भी जताया है.

पाकिस्तान क्रिकेटर्स ने मुरी हादसे पर जताया दुख

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने ट्वीट कर लिखा कि, " मुरी की तस्वीरें और वीडियो देख कर मैं काफी दुखी और हैरान हूँ. हर कोई ज़्यादा से ज़्यादा सुरक्षित रहने की कोशिश करे, जिन लोगों की इस हादसे में जाने गई हैं उनके घरवालों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूँ."

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि, "मुरी में जो भी हुआ, वह बिल्कुल ठीक नहीं हुआ. अफरीदी ने आगे कहा कि लोगों को गवर्नमेंट द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए."

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ट्वीट कर लिखा कि "मुरी से जो वीडियो क्लिप्स सामने आ रहे हैं, उन्हें देख कर दिल टूट गया. गवर्नमेंट को घटनास्थल पर फ़ौरन हर संभव तरीके से मदद पहुंचानी चाहिए."

पर्यटन स्थल है पाकिस्तान का "मुरी"

pakistan- murree Courtesy: Google Image

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का मुरी एक पर्यटन स्थल है, जहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने आते हैं. ग़ौरतलब है कि मुरी में पहले ही बर्फीले तूफान की आशंका जताई जा रही थी. ऐसे में जो जो लोग सफर में थे वो तूफान आने की वजह से फंस गए.

हालांकि अब इन इलाकों में पुलिस और सेना को तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई भी नए पर्यटक इस ओर ना जाएं. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस बार बड़ी तादात में टूरिस्ट इस क्षेत्र में आए हैं. बहरहाल, यहां पर ज़बरदस्त स्नोफॉल देखने को मिली है जिसकी वजह से यहां पर आए लोगों को इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

pakistan